सोलन न्यूज : चैत्र नवरात्र : प्रथम दिन मां शूलिनी के दरबार में माथा टेकने वालों को लगी कतार

सोलन। चैत्र मास की प्रथम नवरात्र को सोलन की अधिष्ठात्री देवी शूलिनी माता के दरबार में भक्तों का सुबह से ही जमावड़ा लग गया है। प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने मां शैलपुत्री के स्वरूप की पूजा की।

सुबह से ही श्रद्धालु लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। श्रद्धालु आज चैत्र नवरात्रि के पहले दिन माता शूलिनी मन्दिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे और उन्होंने ज्योति जलाकर माता की आराधना की है।

श्रद्धालुओं का कहना है कि माता शूलिनी हर भक्त की मनोकामना पूरा करती हैं। मां शूलिनी दुर्गा का अवतार हैं और उनके प्रति लोगों में बेहद आस्था है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : निर्माणाधीन होटल से निर्माण सामग्री चुराने वाले दो युवक रंगेहाथों पकड़े, पिकअप सीज

माता के मंदिर के गर्भ गृह के जीर्णोद्धार का कार्य पूरा होने के बाद कुछ दिन पहले ही माता के स्वरूप को गर्भगृह में स्थापित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : नशा मुक्ति केंद्र में लूटपाट का एक और आरोपी गिरफ्तार

इस बार भीड़ अधिक होने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने भी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा व उनके सामान की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।

श्रद्धालु फिलहाल अपनी बारी आने पर माता के आराम से माता के दर्शन कर पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

गौरतलब है कि शूलिनी माता सोलन शहर की अधिष्ठात्री देवी हैं, ऐसे में लोगों का यहां पर आना जाना लगा रहता है। नवरात्रों के दिनों में यहां पर खासा भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में होम गार्ड जवानों की तैनाती भी मंदिर में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *