बागेश्वर ब्रेकिंग : लगने लगा कोरोना पर ब्रेक, सात नए केस मिले, 37 की घर वापसी, कोई मौत नहीें
बागेश्वर। जिले में कोरोना की रफ्तार अब काबू में दिख रही है। आज जनपद में कोरोना के कुल सात केस उर्ज किए गए हैं। जबकि 27 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। जिले में कोरोना संक्रमित 49 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। अब कोविड केयर सेंटर में 23 लोगों का उपचार चल रहा है। शेष 405 लोग होम आइसोलेशन में अपने घरों पर ही स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ. बी0डी0जोशी द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 80 सैंपल भेजे गये हैं। अब तक जिले से 94542 सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 5907 पॉजिटिव केस आये हैं।, जिनमें से 5430 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके हैं । शेष 428 संक्रमित मरीजो में से 23 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा हैं, शेष 405 घर में आईसोलशन में हैं।