बागेश्वर… #ब्रेकिंग : खबर प्रसारित होते ही जमा हो गया 42 हजार का चालान शुल्क, एसपी बोले— निरस्त नहीं होते चालान

बागेश्वर। सीएम के सलाहकार के वायरल लेटर के मामले सत्यमेव जयते.कॉम पर खबर प्रसारित होने के कुछ ही घंटों भीतर संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में तीनों वाहनों का चालान शुल्क जमा करवा दिया गया है। उधर बागेश्वर के एसपी अमित श्रीवास्तव ने साफ किया है कि एक बार चालान कट जाने के बाद उसे निरस्त नहीं किया जा सकता।


हम आपको स्मरण करा दें कि आज सुबह ही सत्यमेव जयते.कॉम ने सीएम के सलाहकार नंदन सिंह बिष्ट के उस तथाकथित पत्र के बारे में खबर प्रसारित की थी। पत्र में एसपी बागेश्वर को गाडियों के नंबर देते हुए 29 नवंबर को बागेश्वर पुलिस द्वारा किए गए तीनों चालानों को निरस्त करने के लिए कहा गया था। पत्र में सीएम के मौखिक निर्देश पर पत्र लिखने का हवाला दिया गया था।

यह थी हमारी आज सुबह की खबर

इस खबर के प्रसारित होने के कुछ ही घंटों के भीतर संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में तीनों वाहनों का चालान शुल्क कुलजमा 42800 रूपये जमा करा दिया गया।
उधर हमने इस मामले में एसपी बागेश्वर अमित श्रीवास्तव से बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें भी कथित पत्र के वायरल होने की जानकारी मिली है। उन्होंने साफ किया कि एक बार चालान कटने के बाद उसे निरस्त नहीं किया जा सकता। और पुलिस ने चालानों को कार्रवाई के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी को भेज दिया था। परिवहन अधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने ने चालान शुल्क जमा होने की पुष्टि की है।

हल्द्वानी… #मनोनयन: नारायण रावत बने एनयूजे-आई उधमसिंह नगर के कार्यकारी जिलाध्यक्ष

यह भी पढ़ें 👉  8मई 2024: आज का दिन और आपका राशिफल


जो भी हो अब तक पैंडिंग चल रहे तीनों चालान खबर प्रसारित होने के तुरंत बाद जमा हो जाने से साफ हो गया है कि 42 हजार रूपये बचाने के चक्कर में वाहन मालिक के लेने के देने ही पड़ गए। शुल्क तो जमा कराना ही पड़ा, बिना बात की चर्चाओं में आए सो अलग।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर ब्रेकिंग : भाई ने ही गला घोंटकर मार डाली बहन और फिर फंदे से झूल कर दे दी जान

जी मतदाता जी : दमुवाढूंगा में वोट के नाम पर भड़क गए बुजुर्ग बोले— जी करता है इस बार वोट ही न डालूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *