ब्रेकिंग ……. लक्ष्मेश्वर क्षेत्र में शरारती तत्वों ने शिक्षक की स्कूटी को किया आग हवाले
एस एस कपकोटी
अल्मोड़ा। नगर में अराजक तत्वों का बोलबाला दिन पर दिन बढ़ने लग गया है कहीं चोरी तोड़ कहीं छीना झपटी तो कहीं आगजनी की घटना को अंजाम दे रहे हैं शरारती तत्व। अराजक तत्वों को पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी भय नहीं रह गया है ।
बीते दिनों मतदान के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने एडम्स के पास एक महिला का मंगलसूत्र छीन लिया था जिनको पुलिस आज तक पकड़ नहीं पाई। एक बार फिर अराजक तत्वों ने 10. 5. 2024 को लक्ष्मेश्वर क्षेत्र में एक शिक्षक की स्कूटी को आग के हवाले कर दिया जिससे स्कूटी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।
शिक्षक द्वारा जिसकी प्राथमिक की दर्ज कराई गई । जिसके बाद पुलिस कर्मियों द्वारा मौके पर आकर घटना की जानकारी ली और जखनदेवी क्षेत्र में पुलिस की ग्रस्त लगवाने का भरोसा देकर चले गए। अब सवाल उठता है कि नगर में इस प्रकार अराजक तत्वों का दिन पर दिन बढ़ रहे हौसले को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है । कि क्या अराजक तत्वों को पुलिस प्रशासन का जरा भी भई नहीं रह गया या फिर अराजक तत्व पुलिस प्रशासन पर हावी हो चुके हैं, दिन पर दिन बढ़ रहे अराजक तत्वों की गतिविधियों से पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में नजर आ रहा है।
वही इस घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नगर अध्यक्ष अमित शाह मोनू ने घटनास्थल पर पहुंचे वहां उन्होंने देखा की स्कूटी पूरी तरीके से जली हुई है और उसी के बगल में एक स्कूटी और खड़ी थी जो बाल बालबच गई। उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि नगर में इस प्रकार की घटना अब बढ़ने लगी है लगता है कि शरारती तत्वों को पुलिस का बिल्कुल डर नहीं रह गया है।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि नगर में ऐसे शरारती तत्वों को शीघ्र चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जिससे कि नगर क्षेत्र में अराजकता का माहौल पैदा ना हो।