ब्रेकिंग न्यूज : उधमसिंह नगर के इस कस्बे में मिला कोरोना का डेल्टा प्लस वैरियंट, हड़कंप
हल्द्वानी। उत्तराखंड में केविड 19 के डेल्टा प्लस वैरियंट का पहला मामला सामने आया है। हालांकि जिस युवक में डेल्टा प्लस की पुष्टि हुई है वह कुछ दिनों के लिए यहां आया था। इसके बाद वह वापस लखनऊ लौट गया लेकिन उधमसिंह नगर के दिनेशपुर में अपने चाचा के पास रहने के दौरान उसका सेंपल लिया गया था, शक होने पर जांच के लिए उसके सेंपल को एनसीडीसी लैब दिल्ली भेजा गया।
जिसकी आज शाम को रिपोर्ट आई। रिपोर्ट में युवक कोरोना के डेल्टा प्ल्स वैरियंट की पुष्टि हो गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम दिनेशपुर में उसके चाचा के घर पर पहुंची। लेकिन पत चयला कि युवक लखनऊ वापस लौट गया है। अब स्वास्थ्य विभाग ने उसके चाचा के परिजनों व उनके पड़ोसियों समेत लगभग 40 लोगों के सैंपल लिए हैं। जिस मोहल्ले में वे रहते हैं उसे कंटेन्मेंट बना दिया गया है। उसके परिजनों ने बताया कि युवक कोरोना से संक्रमित हुआ था लेकिन बाद में ठीक हो गया। इसके बाद वह लखनऊ से दिनेशपुर अपने चाचा के घर आया।
यहां उसकी आरटीपीसीआर करवाया गया। रिपेार्ट पाजीटिव थी, लेकिन चिकित्सकों को डेल्टा प्लस का शक हुआ और उन्होंने सेंपल को दिल्ली लैब भेज दिया। आज सेंपल किरपोट्र में डेल्टा प्लस वैरियंट की पुष्टि के साथ चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन और पुलिस की टीम दिनेश पुर में युवक द्वारा लिखवाए गए पते पर पहुंची लेकिन यहां पता चला कि वह लखनऊ लौट गया। इससे मामला और भी गंभीर हो गया है।