ब्रेकिंग उत्तराखंड : नए सीएम धामी के एक पुराने ट्वीट ने बढ़ाया पार्टी का सिरदर्द
देहरादून। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की शपथ में अब कुछ ही घंटे बचे हैं, लेकिन इससे पहले वे विवादों में आ गए हैं। मामला उनके 6 साल पुराने एक ट्वीट से जुड़ा है।
वेबसाईट भास्कर.काम के अनुसार धामी ने 2015 में एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने अखंड भारत का नक्शा शेयर किया था। लेकिन इस नक्शे में लद्दाख और पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके नहीं थे। धामी की शपथ से पहले यह नक्शा ट्विटर यूजर्स ने ढूंढ़ निकाला है। धामी ने 14 अगस्त 2015 को भारत का यह नक्शा शेयर किया था।
भारत के नक्शे में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को नहीं दिखाने पर कई लोगों को दिक्कतें हो चुकी हैं। हाल ही में इसी तरह के मामले में ट्विटर के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। ट्विटर ने अपनी वेबसाइट पर दिखाए गए नक्शे में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भारत से अलग दिखाया था।
हालांकि विवाद बढ़ने के बाद ट्विटर ने अपनी गलती सुधार ली। लेकिन इस मामले में ट्विटर इंडिया के MD मनीष माहेश्वरी के खिलाफ यूपी के बुलंदशहर में केस दर्ज किया गया है। बजरंग दल के एक नेता की शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की थी।
इससे पहले फरवरी में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की वेबसाइट पर देश का गलत नक्शा दिखाने पर सरकार ने WHO से जवाब मांगा था। जनवरी में BBC ने ऐसी ही घटना पर माफी मांगी थी और अपनी गलती भी सुधारी थी।
हालांकि पुष्कर धामी ने यह नक्शा काफी पहले ट्वीट किया था। लेकिन अब सोशल मीडिरूा पर लोग उनके इस पुराने ट्वीट को रिट्वीट करके मजे ले रहे हैं।
आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI
sj media house 1
https://chat.whatsapp.com/HcDbII6E0hOIZ73DD2mLXa
Sj media himachal
https://chat.whatsapp.com/FdXfaGaJxHuIJXXUxifzRb
Sj media house 20
https://chat.whatsapp.com/Ke2mm3zWSij7WUAGGbXCeJ