ब्रेकिंग उत्तराखंड : हादसे में घायल बच्चे को एयर लिफ्ट कर एम्स में पहुंचाया, सतपाल महाराज समय पर एक्शन में न आते तो थम जातीं बच्चे की सांसें
ऋषिकेश। जनपद चमोली के अंतर्गत विकासखंड देवाल, रतूडा में आज सुबह एक कार गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने तुरंत उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ अशीष कुमार चौहान से बात कर कार में सवार सभी लोगों को तुरंत एअरलिफ्ट करने के आदेश दिए। आदेश के तुरंत बाद गहरी खाई में गिरी दुर्घटनाग्रस्त कार में सवार सभी लोगों को निकाल लिया गया। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। दुर्घटना में गंभीर घायल 5 वर्षीय हर्षित को उपचार हेतु ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है। एम्स से मिली जानकारी के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस हादसे में घायल दो अन्य लोगों का बेस अस्पताल श्रीनगर में इलाज चल रहा है।
सुप्रभात, जानें आज का पंचांग, सुनें भगवान बजरंगबली को प्रसन्न करने वाला यह भजन, आज का इतिहास और भी बहुत कुछ
दुर्घटना में घायलों में से एक 5 वर्षीय बालक को रूद्रप्रयाग जिला अस्पताल से वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल काॅलेज, श्रीनगर रेफर किया गया था। विदित रहे कि जनपद चमोली स्थिर देवाल ब्लॉक मैं रतूडा के समीप एक कार कल सुबह 10 गहरी खाई खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे और सुईया गांव से देहरादून जा रहे थे। जैसे ही दुर्घटना की सूचना देवाल ब्लाक प्रमुख दर्शन सिंह दानू को मिली उन्होंने तुरंत कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को इसकी जानकारी दी।
काम की खबर : कल नैनीताल जिले में लगेगी हजारों लोगों को वैक्सीन, देखें यह है कार्यक्रम
कैबिनेट मंत्री महाराज ने भी तुरंत उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ अशीष कुमार चौहान से दूरभाष पर बात कर खाई में गिरी कार से सभी लोगों एअरलिफ्ट करने की आदेश देने के साथ-साथ घायलों को तुरंत उपचार मुहैया कराने के लिए जिलाधिकारी को भी आदेशित किया। इसके तुरंत बाद खाई में गिरी दुर्घटनाग्रस्त कार से सभी घायलों एवं मृतकों को निकाल लिया गया। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल 6 वर्षीय हर्षित का इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा है।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार सिर की गहरी चोट की वजह से गंभीररूप से घायल 5 वर्षीय हर्षित की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि बच्चे को एम्स की ट्राॅमा इमरजेंसी में भर्ती किया गया है।
जख्मी दिल: धामी बने उत्तराखंड के सीएम देखें किस पर क्या गुजरी