ब्रेकिंग उत्तराखंड : एसडीआरएफ के जवान राजेंद्र नाथ ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस को फतह कर रचा इतिहास

जौलीग्रांट । 12 अगस्त को SDRF के जवान आरक्षी राजेन्द्र नाथ ने बहुत खराब मौसम में यूरोप महाद्वीप स्थित सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस को फतह करके इतिहास रचा है। ऐसा करने वाले वे उत्तराखण्ड पुलिस के प्रथम जवान बन गए है ।


360 एक्सप्लोरर महाराष्ट्र द्वारा 9 अगस्त से 17 अगस्त 2021 तक यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस (5642 मीटर) पर एक्सपीडिशन का आयोजन किया गया था। जिसका उदेश्य स्वतंत्रता दिवस पर माउंट एलब्रुस पर आरोहण कर भारतीय ध्वज फहराना था, किंतु 13,14,15 को खराब मौसम की चेतावनी के चलते टीम ने बड़ा साहस दिखाते हुए 12 ऑगस्ट को ही एल्ब्रुस् को फतह कर वहा तिरंगा फहरा दिया।


वर्ष 2001 से पुलिस में सेवा दे रहे आरक्षी राजेन्द्र नाथ पूर्व में भी एक कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं जिसमें यह उत्तराखंड के प्रथम पुलिसकर्मी बने है जिन्होंने माउंट त्रिशूल (7120 मीटर) का सफलतापूर्वक आरोहण किया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

माउंट त्रिशूल को पर्वतारोहियों द्वारा प्री- एवरेस्ट के रूप में किया जाता है। राजेन्द्र नाथ द्वारा पूर्व में भी सतोपंथ, चंद्रभागा-13(6264 मीटर) एवं डीकेडी-2 (5670 मीटर) का भी सफलतापूर्वक आरोहण किया गया था। इस टीम मे साहस दिखाने से पूरे देश मे राजेन्द्र नाथ की बड़ी सराहना हो रही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *