बिलासपुर न्यूज : सुन्हाणी पुल की टूटी रेलिंग हादसों को दे रही न्योता

सुमन डोगरा, बिलासपुर। झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत सुन्हाणी पुल की टूटी रेलिंग इन दिनों हादसों को न्योता दे रही है। इस पुल पर बरठीं बिलासपुर झंडूता आने जाने वालीं बसे गाड़ियां दिन रात गुजरती रहती हैं। इस पुल से प्रतिदिन सैंकड़ों वाहन, स्कूली बच्चे व राहगीर गुजरते हैं। लेकिन रेलिंग के न होने से उन्हें हर समय दुर्घटना होने का भय बना रहता है। जिसके चलते ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से इस पुल पर टूटी रेलिंग की शीघ्र मरम्मत करने की मांग की है, ताकि उन्हें राहत मिल सके।

जानकारी के अनुसार सुन्हाणी पुल की रेलिंग पिछले कई महीनों से किसी अज्ञात वाहन द्वारा एक किनारे टक्कर मार कर तोड़ दी गई है। रेलिंग के टूटी होने के कारण किसी बड़े हादसे का अंदेशा बना रहता है, क्योंकि वाहन, स्कूली बच्चे व पैदल चलने वाले राहगीर दिन-रात चले रहते हैं।

वहीं संबंधित लोक निर्माण विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है या फिर विभाग किसी बड़े दुर्घटना या हादसे का इंतजार कर रहा है। इस पुल पर रात के समय स्ट्रीट लाइट न होने के कारण इस किनारे से टूटी हुई रेलिंग के चलते कभी भी हादसा हो सकता है।

जिसके चलते लोक निर्माण विभाग को इस ओर उचित कदम उठाने चाहिए। उधर, पूर्व प्रधान सुन्हानी गायत्री देवी, दीपक कौशल, अश्विनी कुमार ,ग्राम सुधार समिति के अध्यक्ष सीएल खजूरिया, सतीश कुमार, ठाकुरदास, कांशी राम, चंद्र प्रकाश,जगदीश राम व अन्य ने लोक निर्माण विभाग से इस पुल की रेलिंग की शीघ्र मरम्मत करने की मांग की हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग: दो दोस्तों में शराब पीने के बाद हुआ विवाद, तो एक ने दूसरे के सीने में मारी गोली, हालत नाजुक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *