हल्द्वानी… #ये कैसी नेतागिरी : ईद मिलाद उल नवी के जुलूस के आगे झाड़ू लगाया किसी और ने और श्रेय लूटने लगे नेता जी, अब कोर्ट कचहरी में भुगतो
हल्द्वानी। ईद मिलाद उल नवी के अवसर पर निकाले गए जुलूस के आगे झाड़ू मारने का श्रेय लूटने के चक्कर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सरन वर्मा कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता उबेस राजा ने वनभूलपुरा थाने में तहरीर देकर हर वर्ष ईद मिलाद उल नवी के जुलूस के आगे झाड़ू मारने के धार्मिक काम का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है।
यही नहीं उन्होंने कहा है कि रामसरन वर्मा ने उनके व उनकी टीम के झाड़ू मारने के दृश्यों में एडिटिंग करके अपने आप को प्रतिस्थपित कर दिया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया।
उन्होंने कहा है कि वे हर साल इस तरह की व्यवस्था अपनी टीम की मदद से करते हैं। लेकिन इस बार आप के प्रदेश उपाध्यक्ष रामसरन वर्मा ने उनकी टीम के कार्य के अपना बता कर उसका राजनीतिकरण कर दिया है। पुलिस ने तहरीर स्वीकार कर ली है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
अवश्य देखिए कुमाऊं की पीड़ा, उत्तराखंड के लोक गायक नरेंद्र सिंह के शब्दों में