उत्तराखंड…छात्र की पीट-पीटकर नृशंस हत्या
विकासनगर। साहिया बाजार स्थित पटवारी चौकी से करीब पचास मीटर की दूरी पर बीए के छात्र की पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी गई। हत्यारों ने सरिया, लाठी डंडों और पत्थरों से कुचलकर बुरी तरह से छात्र की पिटाई कर सड़क के नीचे गांव की गली में फेंक दिया।
इस मामले में राजस्व पुलिस तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को कालसी चकराता मोटर मार्ग पर पांच घंटे तक जाम लगाया। गुरुवार सुबह करीब नौ बजे एक दूधवाला साहिया के गांव में दूध देने के लिए जा रहा था।
उत्तराखंड…ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
तभी कालसी चकराता मार्ग पर पटवारी चौकी से पचास मीटर दूर सड़क के नीचे गांव की एक गली में एक युवक दर्द से कराह रहा था। दूधवाले की नजर युवक पर पड़ी। दूधवाले ने साहिया गांव के लोगों को फोन पर इस बारे में सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को 108 सेवा के माध्यम से साहिया अस्पताल पहुंचाया।
तब युवक की हल्की सांसें चल रहीं थीं। चिकित्सक उपचार शुरू करते तभी युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की शिनाख्त विक्रम सिंह भारती (19) पुत्र मोहन सिंह भारती निवासी करोली गांव के रूप में हुई। विक्रम बीए फाइनल में डीएवी कालेज देहरादून में पढ़ता था।
उत्तराखंड…ट्रक की टक्कर से टेंपो सवार एक की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल
इस घटना से आक्रोशित विक्रम के परिजनों, ग्रामीणों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कालसी चकराता मार्ग में जाम लगा दिया। विधायक चकराता प्रीतम सिंह और पुलिस ने परिजनों से बातचीत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
ब्रेकिंग…बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा अस्पताल, प्रशासन ने किया सील
करीब पांच घंटे के बाद जाम खोला गया। बताया जा रहा है कि बुधवार रात साढ़े दस बजे तक विक्रम और उसके साथ तीन लोग घूम रहे थे। राजस्व उपनिरीक्षक भोपालदास ने बताया कि तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। बताया कि हत्या का कारण प्रथम दृष्टया नशे से जुड़ा हो सकता है। चार बजे राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए विकासनगर मोर्च्यूरी में भेज दिया है।