नालागढ़…तैयारी : कल रविदास मंदिर में मनाया जाएगा बसपा सुप्रीमो मायावती की जन्मदिन, प्रदेश के तमाम बसपा नेता होंगे शामिल
नालागढ़। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती का 66वां जन्म दिवस धूम धाम के साथ मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। कल होने वाले इस कार्यक्रम में पार्टी के लगभग सभी प्रदेश स्तरीय बड़े नेता उपस्थित रहेंगे। तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज हिमाचल प्रदेश प्रभारी बसपा सुमरत सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस मौके पर वह मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि मायावती के 66वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नालागढ़ के रविदास मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
संक्रांति… दिल्ली दहशत में: गाजीपुर की फूल मंडी में मिला बम, बॉम्ब स्क्वॉड ने डिफ्यूज किया
मायावती का जन्मदिवय यहां कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशाल केक भी काटा जाएगा। उन्होंने कहा कि जन्म दिवस के उपलक्ष में जरूरतमंदों को कंबल, फल और आर्थिक मदद भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके कार्यक्रम को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद राजाराम होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा के प्रदेश अध्यक्ष नारायण आजाद द्वाारा की जाएगी। उनका कहना है कि इस कार्यक्रम में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भी रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि बसपा प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी हिमाचल में भारी बहुमत से जीत दर्ज करके सरकार बनाने जा रही है।
साथ ही उन्होंने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में भी बाकी राज्यों की तरह कांग्रेस और भाजपा द्वारा लोगों का जमकर शोषण किया जा रहा है और दलित और गरीब वर्ग और अन्य वर्गों को भी कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।
कहिए नेता जी! हां यूकेडी ने बहुत गलतियां कीं,लेकिन उत्तराखंड का दर्द हम ही समझते हैं : रवि
उन्होंने कहा कि प्रदेश में महंगाई चरम सीमा पर है और बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में जहां प्रदूषण एक सबसे बड़ा मुद्दा उभर कर सामने आया है। जिसके कारण गंभीर बीमारियों के कारण लोगों की मौतें हो रही हैं और इस क्षेत्र में एक भी ढंग का अस्पताल प्रदेश की सरकार नहीं बना पाई है। उनका कहना है कि जब बसपा प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी और क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों का विकास किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में अच्छे अस्पताल अच्छी शिक्षा और रोजगार फ्री मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी।