हिमाचल ब्रेकिंग : तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की तारीखें घोषित
हिमाचल। हिमाचल के तीन निर्दलीय विधायकों के त्यागपत्र देने से खाली हुई तीनों विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव का शेड्यूल जारी कर दिया है। अब देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के लिए दस जुलाई को उपचुनाव होगा और 13 जुलाई को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगें इसी के साथ चुनाव होने वाला विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
चुनाव आयोग के शेड्यूल के अनुसार 10 जुलाई को इन सीटों के लिए मतदान होगा। 13 जुलाई को मतगणना व नतीजे घोषित होंगे। 15 जुलाई से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उपचुनाव के लिए 14 जून को राजपत्र में अधिसूचना जारी होगी। 21 जून को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि की गई है।
24 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 26 जून को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। बता दें, बीते 3 जून को 73 दिन बाद हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने तीन निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह, आशीष शर्मा और केएल ठाकुर के इस्तीफे मंजूर कर लिए गए थे।
4 जून को घोषित नतीजों उपचुनाव के बाद राज्य की चौदहवीं विधानसभा में विधायकों की संख्या 65 हो गई। इनमें से 38 विधायक कांग्रेस के हैं तो 27 भाजपा के। यानी 6 कांग्रेस विधायकों को अयोग्य घोषित करने के बाद जहां 6 रिक्तियां हो गई थीं, इन सीटों पर उप चुनाव हो चुके हैं।