बद्दी (हिमाचल)… #यह क्या : ओवरटेक करके कार से रोका रास्ता, तलवार से की मारने की कोशिश

बद्दी। पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत भटौलीकलां में कार को ओवरटेक कर रास्ता रोकने और तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ि़त ने मौके से भागकर जान बचाई और हमले की रिकार्डिंग भी की। आरोप है कि इससे पहले भी हमलावर और उसके भाई ने पीड़ि़त पर नालागढ़ में जानलेवा हमला किया था। जिसकी मामला नालागढ़ पुलिस थाना में दर्ज है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को शिकायत दी है और दोनों पक्षों की शिकायत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


पुलिस थाना बरोटीवाला में दर्ज बयान में भटोलीकलां निवासी संजीव कुमार ने बताया कि यह अपनी कार से घर की तरफ जा रहा था। तभी उसके ही गांव निवासी नरेश कुमार अपनी इनोवा कार से तेज रफ्तार में आया और इसकी कार को ओवरटेक करते हुए इसका रास्ता रोक लिया। नरेश कुमार अपनी कार से हाथ में तलवार लेकर निकला और इसको मारने की कोशिश करने लगा। उसी समय इसका दोस्त हेमराज मौके पर पहुंच गया और इसी बीच नरेश वहां से भाग निकला।

बद्दी… #स्पीड का असर : तेज रफ्तार बाईक स्पीड ब्रेकर पर उछली, पीछे बैठी महिला की गिरने से मौत

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई


संजीव कुमार ने बताया कि इससे पहले भी नरेश कुमार और इसके भाई सुरेश कुमार ने इसके घर के समीप इसको मारने की कोशिश की है। नरेश कुमार ने नालागढ़ में भी अपने रिश्तेदारों के साथ आरटीओ कार्यालय के समीप और पीरस्थान में इसको मारने की कोशिश की थी जिसका मामला नालागढ़ में दर्ज है। संजीव कुमार ने शिकायत में कहा कि भविष्य में इसे और इसके परिवारजनों को कोई जानी नुकसान पहुंचता है तो इसके जिम्मेदार नरेश कुमार और इसका भाई सुरेश कुमार होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

यह शानदार खबर किसी ने नहीं बताई होगी आपको, क्योंकि…


उधर नरेश कुमार ने भी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि यह और इसकी पत्नी भंडारे का सामान लेकर अपने घर जा रहे थे। तभी घर के समीप संजीव कुमार व मनोज कुमार ने अपने साथियों के साथ इसका रास्ता रोककर गाली गलौच करते हुए जाने से मारने की कोशिश की और इन्होंने मौके से भागकार जान बचाई
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के ममले की जांच के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *