ज्योलीकोट… #आ_फंसा : पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, अभी यह तय नहीं कि यही है आदमखोर
हल्द्वानी। तीन दिन पहले ज्योलीकोट इलाके से आंगन में खेल रही बच्ची की हत्या कर देने वाला गुलदार आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया। वन विभाग ने उसे कैद करने के लिए इलाके में पिंजरे लगाए थे। अब इस तेंदुए को रानीबाग के रेस्क्यू सेंटर को भेजा जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि पिंजरे में कैद गुलदार ही आदमखोर घोषित किया गया गुलदार है।
देहरादून… #दुखद : शिमला बाईपास के पास दो कंटेनरों की भिड़ंत, एक की मौत
हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर ज्योलीकोट के चोपड़ा गांव के दांगड़ तोक में पांच वर्षीय बच्ची को मारने के बाद विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया था। इसके बाद विभाग ने पांच जगहों पर पिंजरे लगाए थे।
लखनऊ… #सुलह : योगी-धामी की मुलाकात से सुलझा 21 साल पुराना बंटवारा विवाद
आपको स्मरण करा दें कि मंगलवार देर शाम चोपड़ा ग्रामसभा के दांगड़ तोक निवासी मोहन सिंह जीना की पांच वर्षीय बेटी राखी पर तेंदुआ ने हमला कर दिया था। मगर गुलदार के हमले में बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई थी। जिसे तत्काल उपचार के लिए हल्द्वानी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
हल्द्वानी/नालागढ़… #उपलब्धि : ओटीटी प्लेट फार्म हंगामा तक पहुंचा अपना एसजे टीवी, फिल्म राजौली का मीडिया प्रायोजक बना, जबरदस्त रिस्पांस
आ अब लौट चलें : एक बार अनिल दीप महल के खेतों पर जाएं आखें फटी रह जाएंगी आपकी