हल्द्वानी… लो शुरू हो गया मतदान : सूचीबद्ध बुजुर्ग व अशक्त मतदाताओं के वोट लेने का अभियान शुरू, सुबह सुबह घर पहुंच रही टीमें

हल्द्वानी। विधानसभा चुनावों के लिए बुजुर्ग मतदाताओं के घर घर जाकर वोट डालने का क्रम शुरू हो गया है। आज सुबह से ही अलग अलग मोहल्लों में निर्वाचन आयोग की टीमें जाकर सूचीबद्ध किए गए बुजुर्ग व अशक्त मतदाताओं के वोट बैलेट पेपर पर डलवा रही है। बाद में उस बैलेट पेपर को लिफाफे में बंद करके सुरक्षित रखा जा रहा है।


अब से कुछ देर पहले ऐसी ही एक टीम डा. नवल किशोर लोहनी के नेतृत्व में शांति नगर में पहुंची यहां टीम ने कुल 19 वोट डलवाने है। जिनमें से दो मतदाताओं के वोट डाले जा चके हैं। निर्वाचन आयोग ने कोरोना पीड़ितों, बुजुर्ग व अशक्त मतदाताओं के लिए घर घर जाकर वोट लेने का अभियान कल से शुरू किया है।

इसके लिए टीमों के बाकायदा प्रशिक्षत किया गया है। प्रत्येक वोट डलवाने से पहले टीम लीडर मतदाता व अपनी टीम के साथ एक शपथ लेते हैं। इसके बाद निर्वाचन आयोग का एक पोर्टेबल बॉक्स मतदाता के सामने रख दिया जाता है। जिसके पीछे मतदाता बैलेट पेपर पर अपनी पसंद के प्रत्याशी के चुनाव चिह्न के उपर मोहर लगा कर बैलेट को फिर से उसी तरह मोड़ कर वापस टीम लीडर को सौंप देता है।

जिसे बकायदा एक लिफाफे में डाल कर मतदान टीम अगले लक्ष्य की ओर रवाना हो जाती है। शांति नगर में पहुंची टीम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री ममता मेहरा और पुलिस कर्मी भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : सारथी फाउंडेशन ने मल्ली बमोरी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को बांटी स्टेशनरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *