हल्द्वानी न्यूज : बहुत हुआ बंद… अब एक सप्तह भी बर्दाश्त नहीं : देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल, कई मांगों को सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल की आज एक बैठक गुरुनानक मार्केट में सम्पन्न हुई। बैठक में संस्थापक संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने बाजार बन्दी पर हो रहे व्यापारियों के नुकसान पर फीड बैक लिया। बैठक में कहा गया कि सरकार अगर इसी तरह बाजार बन्दी की मियाद बढ़ाते रहेगी तो दुकान दार अपनी दुकानों को खोलने को मजबूर हो जाएंगे। राजकुमार केसरवानी ने कहा कि अब बहुत हो चुका है लोग काफी समय से बेरोजगार ही गए हैं। अब बाजार पूरी तरह खुलना ही चाहिए।

गजब उत्तराखंड :…तो अब भाजपा विधायक तैनात करेंगे पुलिस के दरोगा और सिपाही, इस जिले के एसएसपी को लिखी लिखी चिट्ठी से तो यही चल रहा पता

सभी ने एक मत होकर कहा कि अब आगे हम किसी भी हालत पर दुकान बन्द नहीं रख सकते। बैठक के बाद एक चार सूत्री ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट रिचा सिंह को दिया गया। ज्ञापन में बाजार को पूरी तरह खोलने की मांग। नगर को पूरी तरह सैनिटाइज करने की मांग। नगर निगम द्वारा बढ़ाया गया किराया कम करने के अलावा बाजार का सर्वे कराकर वास्तविक प्रभावित दुकानदारों जिनके पास रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है, उनको आर्थिक सहायता देने की मांग प्रमुख है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि अगर हमारी मांग नहीं मनी गई तो हम आंदोलन भी करेंगे। बैठक के अंत में हल्द्वानी की विधायक व नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश को को श्रद्धांजलि भी दी गई।

रूद्रपुर के प्रीतनगर में दोहरा हत्याकांड : मेड इन इंग्लैड थी दरोगा की बंदूक, बड़ा सवाल — 315 बोर की बंदूक से 30 बोर के कारतूस कैसे चले

बैठक व ज्ञापन देने वालों मै हुकम सिंह कुंवर,राजकुमार केसरवानी, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष जीवन कार्की, कॉर्डिनेटर जग मोहन चिलवाल, युवा मण्डल अध्यक्ष अतुल गुप्ता, राजकुमार सिंह नेगी, तारादत्त पांडेय, अजय कृष्ण गोयल, जिला अध्यक्ष राकेश बेलवाल, भूपेश बिष्ट, मण्डल प्रवक्ता हरजीत चड्ढा,योगेश कांडपाल, रमेश चंद्र उपाध्याय,गौरव गुप्ता,आदि सामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: विकराल होती जंगलों की आग ने बढ़ाई चिंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *