सब्जी मंडी सोलन : शिमला मिर्च पांच रुपये उछली, टमाटर छह रुपये टूटा,देखें पूरी लिस्ट

सोलन। त्योहार नजदीक आते ही सोलन की सब्जी मंडी में शिमला मिर्च के दामों में पांच रुपये का उछाल देखने को मिला। जबकि टमाटर के उच्चतम दामों में छह रुपये की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि बाकी सब्जियां अपने कल वाले दामों के इर्दगिर्द की बिकीं।

सोलन सब्जी मंडी में आज शिमला मिर्च अधिकतम 70 रुपये प्रति किलो की थोक दर तक जा पहुंची। उसे कल 65 रुपये प्रति किलो का अधिकतम थोक भाव मिला था। उसे न्यूनतम 60 रुपये प्रति किलो का थोक भाव मिला।

फ्रेंचबीन को अधिकतम 60 एवं न्यनूतम 50 रुपये प्रति किलो का भाव मिला। टमाटर को कल के उच्चतम मूल्य 33 रुपये प्रति किलो की दर से घट की आज 27 रुपये प्रति किलो की उच्चतम दर पर जाकर ठहर गया। हालांकि टमाटर के न्यूनतम दामों में दो रुपये का उछाल देखने को मिला। टमाटर आज न्यूनतम 23 रुपये की दर से बिका।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : सीपीएस मामले में हिमाचल सरकार को सुप्रीम राहत, विधायकी भी नहीं जाएगी

गाजर के न्यूनतम मूल्य में दो रुपये और अधिकतम दर में एक रुपये की गिरावट दिखी। आज गाजर को अधिकतम 15 रुपये का दाम मिला जबकि उसे न्यूनतम 10 रुपये प्रति किलो की थोक दर से खरीदा गया।

बंद गोभी के दामों में भी दो रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। बंद गोभी को अधिकतम 16 रुपये प्रति किलो और न्यूनतम 13 रुपये प्रति किलो का थोक भाव मिला।


फूल गोभी के अधिकतम दामों में तीन रुपये और न्यनूतम दामों में पांच रुपये की गिरावट देखने को मिली। फूल गोभी आज अधिकतम 32 और न्यूनतम 25 रुपये प्रतिकिलो की थोक दर से बिकी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : निर्माणाधीन होटल से निर्माण सामग्री चुराने वाले दो युवक रंगेहाथों पकड़े, पिकअप सीज

हरी मटर के अधिकतम दामों में में दो रुपये की उछाल और न्यूनतम दामों में दो रुपये प्रतिकिलो की गिरावट देखने को मिली। आज हरी मटर अधिकतम 45 और न्यूनतम 40 रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिकी।

आलू अधिकतम 17 और न्यूनतम 14 रुपये प्रतिकिलो की दर पर ही ठहरा रहा। जबकि प्याज के अधिकतम दामों में एक रुपये की गिरावट देखने को मिली। प्याज आज अधिकतम 25 रुपये और न्यूनतम 21 रुपये की थोक दर से बिका।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : नशा मुक्ति केंद्र में लूटपाट का एक और आरोपी गिरफ्तार

पालक 10 से 15 रुपये प्रति किलो की थोक दर के बीच बिका। भिंडी 55 से 70 रुपये प्रति किलो की थोक दर के बीच बिकी।नींबू 120 से 140 रुपये प्रति किलो की थोक दरों के बीच बिका। जबकि हरा धनिया 8 से 20 रुपये प्रति किलो के बीच बिका। हरी मिर्च 65 रुपये प्रति किलो से 75 रुपये प्रति किलो की दर के बीच बिकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *