ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत
रोहड़ू। हिमाचल की राजधानी शिमला के रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव के बढियारा—झलवाड़ी मार्ग पर एक कार के खाई में गिरने से दो लेागों की मौत हो गई।
एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हुई जबकि दूसरे ने चिकित्सालय पहुंचने से पहले प्राण त्याग दिए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इसके बाद उन्हें अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
पुलिस थाना चिड़गांव के तहत शुक्रवार दोपहर बाद करीब दो बजे एक कार खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार कार सवार दो लोग थाना गांव से जांगला की ओर जा रहे थे। बढ़ियारा झलवाड़ी सड़क पर चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। इससे कार खाई में गिर गई।
पता चलने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल रोहड़ू पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मान सिंह ठाकुर (52) पुत्र नरेंद्र ठाकुर गांव झलवाड़ी डाकघर थाना और हेम सिंह (33) पुत्र प्रताप सिंह गांव झलवाड़ी डाकघर थाना तहसील चिड़गांव के तौर पर हुई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर हादसे की जांच कर रही है। डीएसपी रोहडू रविंद्र नेगी ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।