हिमाचल…हादसा : मंडी के नाचन में खाई में गिरी कार, एएसआई की पत्नी की मौत, बेटी घायल
गोहर (मंडी )। नाचन क्षेत्र के घीड़ी के भग्यार में एक आल्टो कार के बारिश में अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से एक महिला की मौके पर मौत हो गई। महिला का पति और बेटी घायल हैं। मृतक महिला की पहचान 51 वर्षीय दमयंती के रूप में हुई है। घायलों में 57 वर्षीय अनिल कुमार और 12 वर्षीय राधिका शामिल है। परिवार घुमारवीं से संबंध रखता है।
अनिल कुमार घुमारवीं थाना में एएसआई के पद पर तैनात हैं। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार एएसआई अनिल अपने परिवार को लेकर करसोग के बगसाड़ में अपने साढू के घर गए थे।
शुक्रवार को जब वे घर लौट रहे थे तो घीड़ी के भग्यार गांव के पास आल्टो कार भारी बारिश में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में दमयंती की मौके पर मौत हो गई जबकि अनिल और राधिका जख्मी हो गए।
हादसे का पता लगते ही आसपास के लोग बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। लोगों ने मृतक और घायलों को सड़क मार्ग पहुंचाया। घायलों को नजदीक के रोहांडा सीएचसी में भर्ती किया गया है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है।
यदि आपके पास हमारी खबरें नहीं पहुंच पा रही हैं तो आप हमारे इस व्हाट्सअप लिंक पर क्लिक कर हमारे ग्रुप के सदस्य बनें, आपको हमारी हर न्यूज आपके मोबाइल पर मिलेगी https://chat.whatsapp.com/Jq5rQufzUK1L1FQfBjCcPJ
उत्तराखंड…सुपर एक्सक्लूसिव : यहां साईं मंदिर में भंडारा खाने गईं दो 13 व दस साल की बच्चियों का अपहरण, पुलिस ने साढ़े तीन घंटों में दबोच लिया अपहरणकर्ता, दोनों बच्चियां सकुशल बरामद
उत्तराखंड…लोजी : आ पहुंचे चोटी कटवा, यहां दो दिनों में छह युवतियों की कटी चोटी,पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
कुमाऊं…ब्रेकिंग : निर्माणाधीन अतिक्रमण रोका तो लोहे की रॉड और तमंचा लेकर आ गए पिता पुत्र, जान बचाकर कर भागे राजस्व उपनिरीक्षक, केस दर्ज