हिमाचल ब्रेकिंग: रावी नदी में गिरी कार, एक की मौत…दूसरे ने रात भर लड़ी जिंदगी और मौत से लड़ाई

चंबा। बरसात के मौसम में हिमाचल में सड़क हादसों की संख्या बढ़ती जा रही है। चालक की लापरवाही, सड़कों की खस्ता हालत इसके प्रमुख कारण हैं। रोजाना कई लोग हादसों में अपनी जान से हाथ धो रहे हैं। चंबा के भरमौर में नेशनल हाई-वे पर दुर्गेठी धार में बीती देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी नदी में जा गिरी। कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चायल की किशोरी को शादी का झांसा देकर राजगढ़ के युवक ने बनाया गर्भवती, बाद में मुकर गया, निराश लड़की ने पीया फिनाइल, आरोपी अरेस्ट

सूचना पाते ही पुलिस थाना भरमौर से एक टीम मौके पर पहुंच दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है। खबर की पुष्टि पुलिस थाना भरमौर ने की है। जानकारी के अनुसार बीती देर रात एक कार चंबा से भरमौर की ओर जा रही थी। इस दौरान दुर्गेठी गांव के पास कार हादसे का शिकार हो गई और नदी में जा गिरी। हादसे का पता मंगलवार सुबह चला, जब सड़क से गुजर रहे लोगों ने एक कार रावी नदी में गिरी हुई देखी। लोगों को नदी किनारे एक व्यक्ति औंधे मुंह गिरा हुआ दिखाई दिया। इसी बीच जिला परिषद सदस्य अनिल ढकोग भी स्थानीय लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस थाना भरमौर की सूचना दी। लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।

घायल को पहुंचाया अस्पताल
वहीं, फायर बिग्रेड टीम की मौजूदगी में स्थानीय लोग दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुंचे। इस दौरान एक सवार घायल अवस्था में नदी किनारे चट्टान के के बीच मिला, जिसे तुरंत उठाकर सड़क तक पहुंचाया और बाद में एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जबकि दूसरे की गंभीर चोट लगने से मौत हो चुकी थी। दरअसल कार के लुढ़कते समय दोनों ही छिटक कर बाहर गिर गए थे और नदी किनारे चट्टानों के बीच फंस गए थे। बहरहाल पुलिस थाना भरमौर की एक टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और अगली कारवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *