सावधान उत्तराखंड : अभी लुका—छिपी खेल रहा कोरोना, आज मिले 39 नए मामले, 41 ने की घर वापसी, कोई मौत नहीं लेकिन ब्लैक फंगस ने ली एक जान

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप कम तो हुआ है लेकिन जिस प्रकार से आंकड़े सामने आ रहे हैं उसे देखकर लग रहा है कि आने वाले दिनों में सावधानी नहीं बरती तो कोरोना की तीसरी लहर आनी स्वाभाविक है। आज प्रदेश में कोरोना के 39 नए मरीज सामने आए। जबकि 41 को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। इस तरह प्रदेश में अब 444 लोग विभिन्न चिकित्सालयों में अपना उपचार करवा रहे हैं। हालांकि आज सूबे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। उधर ब्लैक फंगस का आज एक भी मरीज नहीं मिला लेकिन इस बीमारी से ग्रस्त एक व्यक्ति ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा। इस तरह ब्लैक फंगस महामारी से प्रदेश में अब तक 130 लोगों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कोंं पर यमराज : यहां बोलेरो खाई में गिरी, पिता पुत्री की मौत, एक अन्य गंभीर


आज देहरादून में सबसे ज्यादा 13 नए मरीज सामने आए। हरिद्वार में आज 5 नए केस मिले। उत्तरकाशी में चार नए मरीज मिले। बागेश्वर व चंपावत में तीन — तीन नए मरीज डिटेक्ट किए गए। अल्मोड़ा, चमोली, नैनीताल,पिथौरागढ़ व रूद्रप्रयाग में आज दो—दो मरीज मिले। पौड़ी में आज एक मरीज सामने आयसा। यह स्वास्थ्य कार्यकत्री है। उधमसिंह नगर और टिहरी में आज एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला। आज कोरोना से संक्रमित किसी भी मरीज ने दम नहीं तोड़ा।


उधर ब्लैक फंगस से आज एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक मरीज ने दम तोड़ा। यह अलग बात है कि ब्लैक फंगस का आज प्रदेश में कोई नया मामला सामने नहीं आया। जिस मरीज की मौत हुई है वह बाहरी प्रदेश का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *