सितारगंज…दहेज के लिए विवाहता को आत्महत्या के लिए उकसाने पर ससुराल वालों पर केस
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। दहेज के लिए ससुरालियों ने महिला को घर से निकल दिया। इसके बाद महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला के पिता की शिकायत पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कुंदन राम निवासी देवी बगड़ पिथौरागढ़ ने पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि उसकी बेटी भावना की शादी माह अप्रैल 2017 को नवीन राम ग्राम चामी, थाना जौलजीवी जिला पिथौरागढ के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। जिससे दोनो का तीन साल का एक बेटा कार्तिक है। नवीन राम दहेज में धन व गाडी के लिए भावना के साथ मानसिक उत्पीड़न तथा मारपीट करता था।
बीते 12 जून को उसने भावना व उसके बेटे कार्तिक को किसी गाड़ी में बिठाकर चामी से मायके भेज दिया। शाम को नवीन ने फोन पर अपनी ससुराल में बच्चों से पूछा कि भावना आपके पास आई या नही । जिस उसके पिता ने नवीन की बडी बहिन को 13जुलाइ की शाम को सितारगंज फोन करके भावना के बारे में पूछा तो उसने बताया कि आपकी बेटी हमारे घर में आयी है और जब पिता ने बेटी से बात कराने को कहा तो उसने बात नहीं करायी और फोन काट दिया ।
पिता ने दो तीन बार काॅल की भी लेकिन फोन रिसीव नही हुआ। उसी रात 12 से 1 बजे के आस पास चौकी मतकोट से उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि उनकी बेटी भावना की मृत्यु हो गई है। इस सूचना पर वे देर शाम टनकपुर पहुंचे। 15 जून की को टनकपुर से सितारगज पहुंचे। सरकारी अस्पताल में मेरी बेटी की लाश रखी हुई थी । सितारगंज पुलिस द्वारा भावना की लाश का पंचानामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया।
भावना द्वारा उसके पति नवीन राम,ननद भावना देवी, ननदोई मनोज कुमार, पुत्र बिहारी लाल के द्वारा दहेज के लिये प्रताड़ित किये जाने के कारण तंग आकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।