हल्द्वानी…ब्रेकिंग: अब आटो चालक ने दर्ज कराया ह्दयेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले मनोज गोस्वामी के खिलाफ केस

हल्द्वानी। दमुवाढूंगा के चोफुला क्षेत्र में गिरोह बंदी के बीज बोए जा रहे हैं। आने वाले समय में यह घटना क्रम गंभीर समस्या बनकर उभर सकता है। दरअसल कांग्रेसी नेता ह्दयेश कुमार के खिलाफ मोचा खोलने वाले मनोज गोस्वामी के खिलाफ कल देर रात एक आटो चालक ने मारपीट व धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। उधर कल दोपहर ह्दयेश कुमार की मां और नगर निगम की पार्षद विद्यादेवी एसपी सिटी से मिलकर अपने बेटों के खिलाफ मनोज गोस्वामी द्वारा झूठे मुकदमें दर्ज कराने का आरोप भी लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक


मनोज गोस्वामी के खिलाफ ताजा मामला आटो चालक राजू आर्या ने दर्ज कराया है। उसका कहना है 6 अगस्त की शाम पांच बजे जब वह आटो लेकर अपने घर लौट रहा था। तो उसके पड़ोस में रहने वाले मनोज गोस्वामी ने उसकी गाड़ी रूकवा कर उससे चाबी छीन ली।


राजू का आरोप है कि मनोज ने उससे कहा कि वह ह्दयेश कुमार के खिलाफ लिखाए गए केस में उसकी ओर से गवाह बन जाए। इसकी एवज में वह उसे 10 हजार रूपये देगा। तहरीर के मुताबिक जब राजू ने गलत गवाही देने से इंकार किया तो मनोज ने उसे थप्पड़ मारते हुए उसके साथ मारपीट कर दी। मनोज ने धमकी दी कि यदि वह गवाही नहीं देगा तो वह उसके परिवार को मार डालेगा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू


राजू के अनुसार मनोज ने कहा कि यदि वह उसकी बात नहीं मनेगा तो वह उसके मकान पर बुलोेजर चलवा देगा। राजू का कहना है कि मनोज गोस्वामी क्षेत्र में अराजकता का माहौल पैदा कर रखा है। उसका कहना है कि इस घटना के बाद वह व उसका पूरा परिवार सहमा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल


पुलिस ने मनोज गोस्वामी के खिलाफ आईपीसी क 323, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है।


दरअसल मनोज गोस्वामी और ह्दयेश कुमार के बीच जारी कोल्डवार ह्दयेश कुमार को जिला बदर करने के बाद से एक दम सतह पर आ गई है। फिलहाल दोनों पक्ष एक दूसरे पर मुकदमे दर्ज करवा कर अपना अपना पक्ष मजबूत करने के प्रयास में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *