उत्तराखंड…सेना के ट्रक से लगी पुलिस एसआई की कार को टक्कर, सैन्यकर्मी समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा
रुड़की। वाहनों की टक्कर के बाद सैन्यकर्मी और पुलिसकर्मियों के बीच के विवाद में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह कुंवर को मामले की जांच सौंपी गई है।
भगवानपुर थाने के उपनिरीक्षक अनिल सिंह बिष्ट शुक्रवार को रामनगर कोर्ट में एक आरोपी का रिमांड लेने के लिए आए थे। वापसी में वह अपनी निजी कार से भगवानपुर की ओर लौट रहे थे। इस बीच पीछे से आए सेना के ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी थी।
रूद्रपुर…ट्रंचिंग ग्राउंड के पास युवक का शव मिला
इससे कार का टायर फट गया था जबकि अन्य जगहों से भी कार क्षतिग्रस्त हो गई थी। आरोप है कि विरोध पर ट्रक के चालक और अन्य सैन्य कर्मियों ने गाली गलौज कर धक्का-मुक्की की थी। भीड़ बढ़ने पर मौके पर मौजूद युवकों ने भी अभद्रता की थी।
हल्द्वानी…कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती से दुष्कर्म
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोप है कि आर्मी के वाहन रोका गया तो मौके पर मौजूद लोगों ने विरोध शुरू कर दिया था। सैन्यकर्मियों के पक्ष में नारेबाजी करने लगे। इस बीच सैन्य कर्मी वहां से ट्रक लेकर निकल गए। इंस्पेक्टर ऐश्वर्य पाल ने बताया कि आर्मी के अज्ञात ट्रक चालक और अमन समेत आठ-दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।