उत्तराखंड… फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने वाले के खिलाफ केस
देहरादून। त्यागी रोड पर फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) बनाने वाले दुकानदार के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। केस एआरटीओ की तहरीर पर किया।
त्यागी रोड समेत शहर की कई दुकानों में एचएसआरपी बनाई जा रही थी। फर्जी हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट खबर छपते ही आरटीओ की टीम ने त्यागी रोड की नौ दुकानों में छापे मारे। एक दुकान से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट से जैसी दिखने वाली प्लेट भी जब्त की।
उत्तराखंड…जालसाज : गैस पाइपलाइन कनेक्शन के नाम ठगी कर रहे तीन ठग गिरफ्तार
गुरुवार को एआरटीओ एनके ओझा ने लक्खीबाग चौकी में फर्जी प्लेट बनाने वाले मैसर्स प्रभूजी कार एसेसीरीज के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है।
रानीपोखरी… आपसी संघर्ष में जख्मी गुलदार की ग्रामीण पर हमले के कुछ देर बाद मौत
तहरीर में एआरटीओ ने बताया कि त्यागी रोड और इंदिरा मार्केट में कुछ लोग एचएसआरपी जैसी प्लेटें बना रहे हैं, जो कि अवैध है। ऐसी प्लेटों से अपराधिक कार्यों को अंजाम दिए जाने का अंदेशा है।
हल्द्वानी…महंगाई : राज्य में मिले जनादेश का जनता को दंड दे रही मोदी सरकार, करेंगे आंदोलन— हेमंत साहू
एआरटीओ ने पुलिस से फर्जी प्लेटें बनाने वालों की जांच कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया।