देहरादून… #मुकदमा : मुख्यमंत्री के लिए फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। भाजपा नेता की शिकायत पर शहर कोतवाली ने यह कार्रवाई की है। आरोप है कि फेसबुक पर किसी ने मुख्यमंत्री की फोटो के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। पुलिस जांच में जुट गई है।


भाजपा नेता वीर सिंह पंवार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि फेसबुक पर वाइस आफ उत्तराखंड नाम से एक अकाउंट है। जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फोटो को एडिट कर उन्हें शराब की बोतल के साथ गंगा किनारे दर्शाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

फोटो के नीचे लिखा है कि ‘सत्ता खोने का गम न होता तो शराब मैं न पीता..। साथ में भाजपा का छोटे लाल केजरीवाल व कचरा सेठ भी मेरे साथ हारेगा।’ इस पोस्ट पर कई भद्दे कमेंट भी किए गए हैं। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि इस तरह मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। यह मुख्यमंत्री के साथ गंगा का भी अपमान है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

इससे धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही हैं। इंस्पेक्टर कोतवाली कैलाश चंद भट्ट ने बताया कि मामले में आइटी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। फेसबुक से आरोपित की जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *