नैनीताल: युवक की मौत के मामले में दोस्तों पर केस, मृतक के परिजनों को गुमराह करने का लगाया आरोप

नैनीताल। ज्योलीकोट क्षेत्र के गधेरे में स्थित ढकियाताल में बीते 25 जून 2024 को डूबने से युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद युवक के चार दोस्त फरार हो गए और पुलिस व परिजनों को युवक के बारे में गुमराह करते रहे। इस पर पुलिस ने मृतक के चार दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर ज्योलीकोट पेट्रोल पंप के पास ढकिया ताल में बीते मंगलवार को रुद्रपुर से पांच युवक पहुंचे थे। ढकियाताल में नहाते समय संदिग्ध हालात में मोहित आर्या की मौत हो गई थी। उसे ताल डूबा छोड़ उसके चारों दोस्त उसके कपड़े व मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली: निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में गिरे तीन मजदूरों में से एक का शव बरामद, 2 की तलाश जारी

मृतक के परिजनों व पुलिस की ओर से पूछताछ पर भी उन्होंने उन्हें गुमराह किया। ढकियाताल में मोहित का शव मिलने के बाद जब पूछताछ की तो युवकों ने कई कहानियां बनाईं। पुलिस की छानबीन में मृतक के दोस्तों की घोर लापरवाही सामने आई जिस पर पुलिस ने उसके चारों दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि मृतक के चार दोस्तों रुद्रपुर निवासी अंकित प्रजापति, सोनू, अक्षय, कृष्णा के खिलाफ के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए व 201के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। संवाद

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय सेना: टकराने से पहले इस आर्मी जनरल की फिटनेस देख लो, 56 की उम्र में भी मारे बैक टू बैक 25 पुल अप्स

ढकियाताल में नहाने में लगा प्रतिबंध
ज्योलीकोट के पास ढकियाताल में 25 जून 2024 को युवक की डूबने से हुई मौत के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नहाना प्रतिबंधित कर दिया है। पुलिस ने क्षेत्र में जगह-जगह नोटिस बोर्ड लगा दिए हैं। इसके बाद भी यहां नहाने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। बीते वर्ष भी इसी जगह पर एक युवक की मौत हुई थी लेकिन उसके बाद भी रोजाना यहां 100 से ज्यादा लोग नहाने या पार्टी करने पहुंच रहे थे जिससे दुर्घटना का भय बना हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  मां बेटे पर फायरिंग, होटल में घुसकर तोड़फोड़

ग्रामीणों की मांग और शिकायत पर रविवार को पुलिस ने क्षेत्र में पार्टी करने पहुंचे लोगों को चेतावनी देकर भगा दिया। क्षेत्र में जगह जगह नोटिस लिखकर लोगों से यहां नहीं आने की अपील की है। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि चेतावनी के बाद भी अगर कोई पर्यटक या अन्य लोग यहां पार्टी या नहाते हुए पकड़े गए तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *