पिथौरागढ़… लो जी: यहां खुले आसमान के नीचे चल रही थी शराब की अवैध दुकान, छह पेटी शराब व बीयर पकड़ी, बेरीनाग का युवक गिरफ्तार
पिथौरागढ़। कोतवाली पुलिस ने अंग्रेजी शराब के पव्वों व बीयर से भरे छह पेटियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। 21 वर्षीय युवक मूलत: बेरीनाग का रहने वाला है, फिलवक्त वह कुमौड़ में किराये के मकान में रहता है।
मिली जानकारी के अनुसार गत सायं एसआई सुरेश कांबोज कांस्टेबल विजय रजवार, हरीश कुमार SOG के जवान सतेन्द्र सुयाल व सोनू कार्की के साथ गश्त पर निकले थे। मुखबिर की सूचना पर टीम ने दाडिमखोला गांव में एक मकान के पीछे चल रही शराब की अवैध बिक्री के अड्डे पर छापा मारकार्रवाई कर दी।
यहां से पुलिस को एक युवक गत्ते की पेटियों के उपर प्लास्टिक का कट्टा बिछा कर उसपर बैठा मिला। युवक को पकड़ कर पुलिस ने पेटियों को खुलवाया तो उनमें से चार पेटियों में MC Dowell’s No 1 XXX RUM के कुल 288 पव्वे बरामद हुए। जबकि शेष दो पेटियों में TUBORG मार्का बीयर की कुल 28 केनेें बरामद हुई।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम कमलेश पन्त वर्तमान में हनुमान मंन्दिर कुमौड का रहने वाला बतया। वह मूल रूप से बेरीनाग के भट्टी गांव का रहने वाला है। युवक की आयु 21 वर्ष बताई गई हैं। पुलिस ने उसपर आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने के साथ गिरफ्तार कर लिया।