ब्रेकिंग न्यूज : 218 मौतों का बैकलॉग देख भड़की सरकार, हल्द्वानी के साई- पीरूमदारा के बाबा नीब करौरी समेत 13 सरकारी व निजी चिकित्सालयों को नोटिस पकड़ाया
देहरादून। कोरोना से हुई मौतों को अब तक छिपाने वाले एक दर्जन से ज्यादा सरकारी व निजी चिकित्सालयों पर सरकार ने नजरे तिरछी कर ली हैं। बुधवार को इन चिकित्सालयों ने कुल 218 मौतों का बैकलॉग जारी करके सबको हिला दिया था। इससे नाराज स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के 13 सरकारी और निजी अस्पतालों को नोटिस जारी कर दिया है। पता चला है कि इनमें से कई मौतें तो जनवरी और फरवरी में हीि हो चुकी थीं। कोविड-19 मामलों के लिए यहां बनाए गए राज्य नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, अस्पतालों को ये नोटिस प्रदेश की स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा के निर्देश पर दिए गए हैं। इनके अलावा, संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भी नोटिस भेजे गए हैं।
नोटिस भेजे जाने वाले अस्पतालों में नैनीताल के पीरूमदारा स्थित बाबा नीम करौली अस्पताल, अल्मोड़ा का बेस अस्पताल, लमगडा कोविड स्वास्थ्य केंद्र, स्टेट एलोपैथिक डिस्पेंसरी धौलचीना, कोटद्वार बेस अस्पताल, डीसीएचसी कोटेश्वर रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ जिला अस्पताल, बागेश्वर जिला अस्पताल, राजकीय दून मेडिकल कालेज, पिथौरागढ़ में सैनिक अस्पताल, नैनीताल में साइ अस्पताल, हल्द्वानी में एसटीएचजी और हरिद्वार का विनय विशाल हेल्थकेयर अस्पताल शामिल हैं। ताजा बैकलॉग में सर्वाधिक 47 मौतें पिथौरागढ़ जिला अस्पताल की है, जबकि 36 अल्मोड़ा के बेस अस्पताल और 32 कोटद्वार बेस अस्पताल की हैं।
बुधवार को दी गयी जानकारी में अल्मोड़ा बेस अस्पताल में कुछ कोविड-19 मौतें 21 जनवरी से 21 फरवरी के बीच होना भी बताया गया है।
आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse
sj media house 1
Sj media himachal
Sj media house 20