नैनीताल…ब्रेकिंग न्यूज : पकड़ा गया मल्लीताल के शनि मंदिर में शनिदेव की मूर्ति को खंडित करने वाला, क्यों तोड़ी मूर्ति पढ़ें पूरी खबर

नैनीताल। नैनीताल धामपुर बैंड पर स्थित शनि देव की मूर्ति को खंडित करने के आरोपी को पुलिस ने 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। पुलिस के गुडवर्क से खुश एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है।


मिली जानकारी के अनुसार सोमवार यानी 27 फरवरी को अयारपाटा के वार्ड नंबर आठ के नगर पालिका सभासद मनोज साह जगाती ने थाना मल्लीताल में तहरीर दी गई कि मल्लीताल क्षेत्र अंतर्गत धामपुर बैण्ड पर स्थित श्री शनि देवता की मूर्ति को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़कर खण्डित करने की शिकायत की। उनका कहना था कि इससे आम जनमानस की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं तथा इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगो मे काफी रोष है।


प्राप्त तहरीर के आधार पर उक्त संबंध में कोतवाली मल्लीताल में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच उप निरीक्षक अविनाश मौर्य को सौंपी गई। लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली उक्त घटना के त्वरित अनावरण हेतु पुलिस क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित ने कोतवाल धर्मवीर सोलंकी के दिशा-निर्देशन में थाना स्तरीय पुलिस टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत


पुलिस टीम की जांच में सामने आया कि घटना वाले दिन व उससे एक दो दिन पूर्व तल्लीताल निवासी जॉनी नामक मन्दिर के बाहर सीढ़ियों में बैठा हुआ देखा गया था तथा उक्त व्यक्ति द्वारा ही ऐसी धार्मिक घटनाओं को आहत पहुंचाने के उद्देश्य से श्री शनि देव भगवान की मूर्ति को खंडित किया गया हो सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक


तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गणों के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीम के सदस्यो एसएसआई दीपक बिष्ट, एसआई अविनाश मौर्या,कांस्टेबल विरेन्द्र गोले ने जॉनी की तलाशशुरू की। आज सुबह हल्द्वानी रोड पर धर्मशाला के पास से जॉनी को गिरफ्तार कर लिया गया। 42 वर्षीय जानी बूचड़खाना हरिनगर तल्लीताल का रहने वाला है।


पुलिस की पूछताछ के दौरान जॉनी ने बताया कि वह नशे का आदि है तथा कोई कामकाज नहीं होने के कारण वह नगर के विभिन्न स्थानों में स्थापित मंदिरों में जाकर मंदिरों में चढाये गये रूपयो को उठाकर अपना खर्च चलाता है तथा उन रुपयों से ही नशीले पदार्थों का सेवन भी करता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

उसके द्वारा कबूल किया गया कि घटना वाले दिन भी वह श्री शनि देव मंदिर धामपुर बैण्ड में चढावे के पैसे लेने गया था किन्तु वहां पैसे न मिलने पर गुस्से में आकर उसने शनि देवता की मूर्ति को तोड़ दी।
इस सनसनीखेज घटना के 24 घण्टे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी पंकज भट्ट एक हजार रुपये के नकद ईनाम की घोषणा की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *