यूरोकिड्स प्ले स्कूल में”विश्व पर्यावरण-दिवस”का आयोजन किया

सोलन। बुधवार को यूरोकिड्स प्ले स्कूल में”विश्व पर्यावरण-दिवस”का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण विश्व में मनाया जाने वाला “पर्यावरण – दिवस ” के उपलक्ष्य में यूरोकिड्स में आज यह आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत स्कूल में एक गोष्ठीको आयोजन हुआ।

जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल मिसेज सीमा बहल ने जानकारी दी कि किस तरह हरे पौधे व वृक्ष हमारे जीवन के लिये उपयोगी है व पृथ्वी के पर्यावरण को सुरक्षित रखते है। बच्चों को पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया गया व बच्चों से पौधा रोपण भी करवाया गया, पौधा रोपण कार्यक्रम स्कूल के डायरेक्टर मि. शोभित बहल की देखरेख में हुआ, इस आयोजन के तहत आज स्कूल में “ग्रीन-डे” भी मनाया गया। सभी बच्चो को ग्रीन कलर की जानकारी दी व सभी ग्रीन रंग की पोशाकों में आये।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर: डाॅ. राकेश चंदेल दिल्ली में बतौर सहायक प्रोफेसर नियुक्त

इस कार्यक्रम में परिणिती, नायरा, आर्यतीर, गौरांश, अदिति, साक्षी, अर्शिया युवान, अरिहान, आदिवक, अद‌वित, वानी, शिवोम, देवांशी वैदेही, सरिन जैनिस, गाम्या श्पर्विल, प्रयान, अद्वेता, समयक समदर्श आदि सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली: निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में गिरे तीन मजदूरों में से एक का शव बरामद, 2 की तलाश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *