अल्मोड़ा—-चमोली दर्दनाक हादसा सरकार और विभाग की बड़ी लापरवाही, दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई : मनोज तिवारी
चमोली- उत्तराखंड के चमोली जिले में घटा दर्दनाक हादसा, नमामि गंगे परियोजना परिषद में विद्युत करंट फैलने से लगभग 16 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।
इस दर्दनाक हादसे को लेकऱ अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने चमोली जनपद में हुई इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवारजनों को दुःख को सहने का धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
मनोज तिवारी ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है किसने पूरे प्रदेश को झकझोर करके रख दिया उन्होंने कहा कि यह घटना सरकार और विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है उन्होंने कहा सरकार केवल मुआवजा देकर खानापूर्ति कर इस घटना से पल्ला झाड़ने की कोशिश ना करें बल्कि सरकार का यह फर्ज है कि इस घटना के लिए दोषी लापरवाह अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई भी की जाए।उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कर और निष्पक्ष रूप से जांच कर भूतों के साथ उचित न्याय करें और दोषियों को दंडित करें।