अलर्ट…#चम्पावत : शारदा किनारे बसे एक हजार लोग धर्मशाला और होटलों में किए शिफ्ट, पूर्णागिरि क्षेत्र के दर्जनों गांवों का शहर से कटा संपर्क
चम्पावत। शारदा नदी के विकराल रूप को देखते हुए प्रशासन ने घाट किनारे रहने वाले करीब एक हजार लोगों को होटल और धर्मशालाओं में शिफ्ट कर दिया है।
पुलिस की टीम भी शहर में पेट्रोलिंग कर नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील कर रहा है।
बूम स्थित आदि शक्ति घाट समेत तटबंध नदी में समा गए हैं। टनकपुर शारदा घाट पूरी तरह पानी में डूब चुका है।
वार्ड-1 शारदा चुंगी पूरी तरह जलमग्न हो चुका है जहां लगभग सभी घरों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोगों के खाने-पीने का सामान भी पूरी तरह पानी में डूब गया है। प्रभारी तहसीलदार पिंकी आर्य ने बताया कि अब तक करीब एक हजार लोगों को तटीय क्षेत्रों से रेस्क्यू कर पंचमुखी धर्मशाला और नंदा होटल समेत अन्य स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। उधर बाराकोट में आयोजित हो रहे लड़ीधुरा के सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।
लडीधुरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण महोत्सव में सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। भारी बारिश के बीच पूर्णागिरि मार्ग पर उफान में चल रहे नालों के कारण दर्जनभर गांवों का शहर से संपर्क कट गया है।
आवागमन बंद होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में रोजमर्रा की चीजों का संकट गहरा गया है। पूर्णागिरि मार्ग से लगे गैड़ाखाली, खेतखेड़ा, थ्वालखेड़ा, उचौलीगोठ, बूम, ठुलीगाड़, पूर्णागिरि, कोटकेंद्री, कलीगूंठ, चूका, सीम समेत एक दर्जन गांव अलग-थलग पड़ गए हैं।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI