चंपावत…अपडेट: आज सुबह से नहीं कल रात से हैं लापता एसडीएम, कुक और गनर को भेज दिया था घर

चंपावत। एसडीएम अनिल चन्याल का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। इस बीच खबर मिल रही है कि उन्होंने अपने गनर को कल शाम ही छुट्टी पर भेज दिया था। घर में उनके लिए खाना बनाने वाले कुक रमेश राम को उन्होंने शनिवार की शाम ही छुट्टी पर घर भेज दिया। जबकि अपने गनर मोहन भट्ट को भी उन्होंने घर भेज दिया था। माना जा रहा है कि एसडीएम आज सुबह से नहीं बल्कि कल रात को ही कहीं चले गए थे।

आज सुबह उनके चालक और गनर वाहन लेकर उनके कुल्ड स्ािित आवास पर पहुंचे तो पता चला कि चन्याल घर पर नहीं है। उनके घर की सुरक्षा में तैनात पीआरडी जवान ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर छुट्टी पर गए एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा भी छुट्टी स्थगित करके चंपावत लौट आए हैं। उन्होंने एसडीएम को खोजने के अभियान का नेतृत्व भी शुरू कर दिया है।

गुमशुदा एसडीएम की तलाश में पुलिस ने आसपास के जंगलों में कांबिंग शुरू कर दी है। उनकी अंतिम लोकेशन चंपावत में ही पाई गई है। शनिवार को उन्होंने अपने कार्यालय में पंत जयंती मनाई थी और इसी शाम को उन्होंने कुक को घर भेज दिया था।

रविवार की दोपहर उन्होंने गनर को घर भेजा। इसके बाद शाम तक वे घर ही थे। लेकिन रात को वे किसी को नहीं दिखे। एसडीएम की गुमशुदगी की खबर से देहरादून में शासन भी हिल गया है। देहरादून से अधिकारी भी उनके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

ब्रेकिंग न्यूज: चंपावत के एसडीएम अनिल चन्याल लापता, मोबाइल व वाहन घर पर ही मिला, पुलिस तलाश में जुटी

यह भी पढ़ें 👉  18 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

चंपावत। चंपावत के एसडीएम लापता हो गए हैं। उनका सरकारी मोबाइल फोन भी घर ही है। वे न तो कार्यालय पहुंचे और न ही अपने आवास पर ही पाए गए। उनके लापता होने की खबर से पुलिस व प्रशासन में हडकंप मच गया। उनका सरकारी वाहन भी आवास ही मिला है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: गंगोत्री हाईवे के पास हादसा, तीर्थयात्रियों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

फिलहाल चंपावत कोतवाली में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई जा रही है। पुलिस ने उनके गायब होने की सूचना मिलते ही उनकी तलाश शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : कार पार्किंग को लेकर हुआ विवाद, पड़ोसी ने आईटी मैनेजर की कार से कुचलकर की हत्या

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चुनाव क्षेत्र चंपावत के एसडीएम अनिल चन्याल के लापता होने की जानकारी से पूरा प्रशासन और पुलिस एक पैर पर खड़े दिखाईपड़ रहे हैं।

फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

इस बड़ी खबर पर हमारी नजर बनी हुई है। आप सत्यमेव जयते.काम से जुड़े रहें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *