चम्पावत… यहां दस दिवसीय राज्यस्तरीय मेले की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

चम्पावत। यहां होने जा रहे दस दिवसीय राज्यस्तरीय मेले की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें अधिकारियों को मेले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, व्यवस्थाओं को समय पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य महिला समूहों के उत्पादों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उत्पादों के लिए बिपर्णन व्यवस्था और उत्पादों जनसामान्य आसानी से पहुंचाए जा सकें जिससे महिला समूह की आय बढ़े और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में वृद्धि करना है। उन्होंने बैठक में सरस मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु अभी तक की आवश्यक तैयारी टेंट, साउंड, पेयजल, विद्युत, सफाई, स्टालों के आवंटन, आवास, भोजन, सुरक्षा के साथ ही मेले के दौरान आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बारे में की जा रही तैयारियों आदि के बारे में जानकारी ली गई। जिसमें बताया गया कि मेला स्थल के समतलीकरण व साफ सफाई का कार्य गतिमान है। टेंट, साउंड व्यवस्था हेतु टेंडर खुल गए हैं तथा संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान अग्नि सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रखते हुए अग्निशमन वाहन तथा उपकरण रखे जाएं।

ईओ नगर पालीका ने बताया कि मेले के दौरान नियमित साफ-सफाई व्यवस्था हेतु अतिरिक्त सफाई कार्मिकों की तैनाती कर ली गई है। अधिशासी अभियंता लोनिवि ने बताया की मेले के दौरान यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाने हेतु पर्याप्त वाहनों हेतु पार्किंग बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान बाहरी जिलों एवं राज्यों से आने वाली महिला समूह के आवास आदि की व्यवस्थाओं के साथ ही उनके उत्पादों को स्टालों का आवंटन भी समय पर कर दिया जाए ताकि महिलाओं को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। इसके अतिरिक्त बैठक में मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है संबंधित अधिकारी समय पर पूर्ण कर मेले को भव्य रुप से संपन्न कराए जाने हेतु आपसी समन्वय से कार्य करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, एपीडी विमी जोशी, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, सीएमओ के के अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *