हिमाचल बेकिंग : चंडीगढ़ के नामी अस्पताल ने नौ लाख के बिल की एवज में जब्त कर ली कांगड़ा के व्यापारी की लाश
कांगड़ा । चंडीगढ़ के एक नामी अस्पताल ने बकाया राशि न देने पर कांगड़ा ज़िला के नगरोटा सूरियां के एक व्यक्ति की डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले रखा है। परिवार के सदस्य कल से डेड बॉडी देने के लिए अस्पताल प्रशासन के आगे गिड़गिड़ा रहे हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन 9 लाख की बकाया राशि के भुगतान पर अड़ा है।
यहां बता दे कि संदीप माथुर उर्फ बिट्टा नगरोटा सूरियां के व्यापारी थे और बस स्टैंड में दुकान करते थे। वे अचानक किडनी रोग से ग्रसित हो गए। पत्नी ने उन्हें अपनी एक किडनी दे दी। कुछ समय बाद उन्हें इंफेक्शन हो गया। उनका इलाज चंडीगढ़ के नामी अस्पताल मैक्स में चला। परिवारजनों की माने तो वे उनके इलाज पर 24 लाख रुपये की राशि खर्च कर चुके हैं, इसके लिए उन्हें अपना मकान भी बेचना पड़ा।
शुक्रवार की शाम संदीप का निधन हो गया। इस दौरान अस्पताल ने 9 लाख रुपए का और बिल थमा दिया। अब उनके पास अस्पताल को देने के लिए कुछ भी नहीं बचा है। उनका कहना है कि राशि का भुगतान न करने के चलते अस्पताल प्रशासन ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले रखा है व बॉडी देने से इंकार कर रहा है। उन्होंने सरकार से सहायता मांगी है।