विकासनगर…#अव्यवस्था : वाहनों में ओवर लोडिंग दे रही हादसों को न्यौता

विकासनगर। जौनसार बावर में वाहनों में ओवरलोडिंग थमने का नाम नहीं ले रहा है। बदहाल विभिन्न मोटर व संपर्क मार्गों पर धड़ल्ले से ओवरलोड यूटीलिटी व छोटे वाहन दौड़ रहे हैं। तहसील प्रशासन और परिवहन विभाग की ओर से चेकिंग अभियान न चलाने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

आए दिन पहाड़ी मार्गों पर ओवर लोडिंग से खचाखच भरे वाहन नजर आते हैं। चकराता के बायला में हुए सड़क हादसे के बाद परिवहन विभाग सक्रिय हुआ और करीब एक सप्ताह तक परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जौनसार के विभिन्न संपर्क मार्गों पर गहन चैकिंग अभियान चलाया। कोटी-इच्छाड़ी मोटर मार्ग, कालसी-चकराता मोटर मार्ग, साहिया-क्वानू मोटर मार्ग, साहिया-समाल्टा मार्ग पर कई वाहन मानक से अधिक सवारियों को लेकर गुजरते हुए देखे गए।

यहां बसों का संचालन नहीं होने के कारण लोगों को मजबूरी में छोटे यात्री वाहनों की छतों पर बैठकर सफर करना पड़ता है। प्रशासन जनजातीय क्षेत्र में आवागमन के साधन बढ़ाने में कोई रुचि नहीं दिखा रहा, जिससे यहां ओवरलोडिंग की समस्या बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

जौनसार बावर में विभिन्न रूटों पर परिवहन निगम और प्राइवेट बसों का टोटा है। संयुक्त उत्तर प्रदेश के दौरान जौनसार बावर के लिए 65 बसों के परमिट थे। राज्य बनने के बाद बसों की संख्या बढ़नी चाहिए थी, लेकिन वर्तमान समय में यहां सिर्फ चार बसों का संचालन हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

स्थानीय निवासी मोहन लाल शर्मा, प्रताप सिंह, भूपाल सिंह, सुंदर चौहान, जवाहर सिंह, स्वराज सिंह, विमला देवी, अमर सिंह का कहना है कि मार्गों पर यात्री बसों का संचालन नहीं होने से ओवरलोडिंग की समस्या बरकार है। ग्रामीणों के सामने सीमित छोटे वाहनों में ही सफर कर गंतव्य तक पहुंचाना मजबूरी बनी रहती है। उधर, एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि दीपावली अवकाश समाप्त होते ही ओवर लोडिंग रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *