नैनीताल—–चरस तस्कर का नया कारनामा धुप बत्तीनुमा पैकिटों में एक किलो से अधिक चरस बरामद

नैनीताल- कानून से बचने के लिए नशे के सौदागर नशे की तस्करी के नए नए तरीके अपना रहे हैं एक बार फिर पुलिस ने चरस तस्कर के पास से एक किलो से अधिक चरस बरामद की है, जिसको यह तस्कर धूपबत्ती की तरह बनाने बेचने जा रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत नशीले पदार्थों की तस्करी के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पर ड्रग्स /स्मैक एवं चरस के विरूद्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक ने बताया कि पुलिस टीम स्टेडियम गौलापार के पास चैकिंग कर रही थी, तभी एक व्यक्ति जो कि पुलिस टीम को देखकर रूक गया तथा वापस मुङकर चलने लगा, शक होने पर उ0नि0 फिरोज आलम द्वारा उक्त व्यक्ति को स्टेडियम के पास रोकर हाथ में पकड़े थैले के बारे में पूछने पर कि उसने कहा कि थैले में धूप बत्ती है। शक होने पर पुलिस ने थैले को खोलकर चैक किया तो थैले में चरस के 132 रॉड चरस के जो कि (एक किलो 390 ग्राम) अलग-अलग पन्नी से धुप बत्तीनुमा की तरह पैक किया गया था।

सख्ती से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि लालच में आकर मुनाफे के चक्कर में मैंने यह चरस सस्ते दामों में खरीद ली थी जिसे आजमहगें दामों में बेचने जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति राजू साह पुत्र स्व0 गंगदेव साह निवासी ग्राम पोखरिया राय पो0 व थाना चनपटिया जिला बेतिया बिहारको गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ एफआईआर न0 49/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। इस दौरान पुलिस टीम के फिरोज आलम प्रभारी चौकी मल्ला थाना ( काठगोदाम),हे0का0 त्रिलोक सिंह (एसओजी) , का0 अशोक रावत (एसओजी) ,का0 चन्दर सांमत ( काठगोदाम ) शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : भानियावाला निवासी मेजर प्रणव नेगी लेह में ड्यूटी के दौरान शहीद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *