सोलन ब्रेकिंग : सोलन पुलिस ने आधा किलो से अधिक चरस के साथ दबोचा चौपाल निवासी, चौपाल थाने का हत्यारोपी भी है पकड़ा गया देवेंद्र

सोलन। सोलन जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने कुमारहट्टी बायपास में आंजी के समीप चौपाल के चंबी क्षेत्र के तुईल गांव निवासी एक व्यक्ति को 502 ग्राम चरस के साथ्ज्ञ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पत चला कि उस पर शिमला के चौपाल थाने में हत्या से लेकर दंगा करने, घर में आग लगाने, महिलाओं से अश्लीलता, ​हथियार रखने आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस उसे आज अदालत में पेश करेगी।

सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस की स्पेशल टीम 11 अप्रैल को सोलन शहार में मॉजूद थ्ी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली कि कुमारहट्टी बाईपास में आंजी के समीप एक व्यक्ति भरी मात्रा में चरस लेकर आया है। वह इस चरस को युवाओं को बेचने की तैयारी में है। इस पर पुलिस कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ कर उससे पूछताछ की। उसने अपना नाम देवेंद्र सिंह बताया। 48 वर्षीय देवेंद्र सिंह शिमला के चौपाल थाना क्षेत्र के तुई गांव का रहने वाला है। तलाशी में उसके पास से 502 ग्राम से ज्यादा चरस बरामद हुई। उसने बताया कि वह इस चरस को यहां के नशेबाजों को बेचने के लिए आया था। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि देवेंद्र के खिलाफ शिमला के चौपाल थाने में पहले से हत्या, गंभीर रूप से घायल करने, दंगे में शामिल होने, दंगे में हथियार लहराने , महिलाओं को आपत्तिजनक चित्र दिखाने और घर पर आग लगाकर उस पर अतिक्रमण करने के आरोप में आईपीसी की धाराओं 302,147,148, 149, 452,323,354,436,506,325 के तहत वर्ष 2015 में मुकदमा दर्ज किया गया था। जो अदालत में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि देवेंद्र को आज पुलिस अदालत में पेश करने के बाद उसका पुलिस रिमांड लेने का आवेदन करेगी ताकि उससे आगे की पूछताछ की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  शिमला न्यूज : हमीरपुर, ऊना व बद्दी को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट ने किया पास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *