दिल्ली में केजरीवाल सरकार बनाएंगे तभी सस्ती बिजली आएगी’, आतिशी का BJP पर साजिश रचने का आरोप
दिल्ली। मुख्यमंत्री बनने जा रहीं आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने यूपी में बिजली के दाम 250 गुना बढ़ा दिए हैं।
आतिशी ने कहा, ‘UP में भाजपा सरकार ने 5 किलोवाट बिजली कनेक्शन दाम कों 118% बढ़ा दिया है. भाजपा सरकार में नोएडा, गाजियाबाद में पॉवर कट लगे. पॉवर कट और महंगी बिजली भाजपा का मॉडल है। इसलिए दिल्ली वालों के लिए ज़रूरी है कि वो फिर से अरविंद केजरीवाल कों मुख्यमंत्री बनाएं.’
नहीं बढ़ने देंगे बिजली के रेट
उन्होंने कहा कि चार महीने तक मैं मुख्यमंत्री रहूंगी तो मैं दिल्ली के लोगों को हितों की रक्षा करूंगी, मैं वादा करती हूं कि हम दिल्ली वालों का बिजली बिल नहीं बढ़ने देंगे। आतिशी ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल का बिजली मॉडल है कि 24 घंटे सबसे सस्ती बिजली. दिल्ली में 19 जून को 8400 मेगावट बिजली मांग पर भी पॉवर कट नहीं लगे.दिल्ली में 47 लाख परिवार का बिल ज़ीरो आता है।
बीजेपी पर किया हमला
बीजेपी शासित राज्यों का जिक्र करते हुए आतिशी ने कहा, ‘400 यूनिट बिल पर भाजपा शासित राज्यों से तुलना करें तो 400 यूनिट का बिल दिल्ली में 980 रुपए आता है, तो गुजरात में 9 हजार रुपए से अधिक, मध्यप्रदेश में 3800 और महाराष्ट्र में 4000 रुपए से ज़्यादा का बिल आता है। ‘
आतिशी ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार बनाएंगे तभी सस्ती बिजली आएगी वरना जो हम आज उत्तर प्रदेश में देख रहे हैं, महंगी बिजली, लंबी बिजली कटौती, वही हम दिल्ली में भी देखेंगे. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए खहा कि एलजी के माध्यम से भाजपा कोई न कोई षड़यंत्र ज़रूर रचेगी।