हल्द्वानी न्यूज : एसटीएच के नए अस्थायी चिकित्सालय में उपनल के आवेदकों के साथ धोखा, निजी ठेकेदारों के माध्यम से भर्ती का विरोध करेगी कांग्रेस – साहू

हल्द्वानी। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में डीआरडीओ के तहत बन रहे हॉस्पिटल में नियुक्ति का बड़ा खेल शुरू हो गया है। पहले इस हास्पिटल के लिए उपनल के माध्यम से कर्मचारियों की तैनाती की तैयारी की गई लेकिन अब मेडिकल कॉलेज प्रशासन व निजी कंपनियों के सांठगांठ से यह जिम्मा निजी ठेकेदारों को दिया जा रहा है जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
साहू ने कहा कि उत्तराखंड के हजारों लोग आस लगाए बैठे थे कि हमें उपनल के माध्यम से नौकरी मिलेगी। जिससे उन्हें जीवन यापन का एक साधन मिल सकेगा लेकिन हजारों युवाओं को धोखा देते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गांठ से वही नियुक्तियां उपनल के माध्यम से ना करते हुए अन्य ठेकेदारों के माध्यम से की जा रही हैं, जिसमें उपनल के माध्यम से जिन्होंने आवेदन करा था, उन्हें नियुक्ति न देते हुए अन्य लोगों को नियुक्ति दी जा रही हैं। ऐसा करके युवाओं के हकों में डाका डाला जा रहा है। जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत में सहन नहीं करेगी।
साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह खेल प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है। जब उपनल के माध्यम से नौकरियों की बात कही गई तो फिर आज निजी ठेकेदारों के द्वारा यह नियुक्ति क्यों की जा रही हैं, यह बड़ा सवाल है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह अधिकारियों के आगे नतमस्तक है जिसके खिलाफ और युवाओं के हित में वे जल्द आंदोलन को छेड़ेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नक्सलियों ने कांग्रेस के नेता को परिवार के सामने उतारा मौत के घाट, गांव में दहशत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *