हल्दचौड़ ब्रेकिंग: चेन स्नेचिंग का खुलासा, तीन बदमाश गिरफ्तार
लालकुआं। बीते दिनों लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दूचौड़ में बाईक सवारों द्वारा एक बुजुर्ग महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने टीम बना कर मामले की तफ्तीश शुरू करते हुए छानबीन की जिसमे पुलिस को सफलता मिल गई। तीन बदमाशो को लालकुआँ से ही पकड़ लिया तीनो बदमाशो को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की जिसमे बदमाशो के पास घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल भी चोरी की निकली ।
जिसकी नम्बर प्लेट बदल कर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था घटना में इस्तेमाल बाईक सहित लूटी हुई चेन भी पुलिस ने बरामद कर ली है ।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार शाह ने बताया कि हल्दूचौड़ मे चेन स्नेचींग की वारदात को अंजाम दिया गया था घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम का गठन करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया था । जिसमे दो आरोपी बाईक मे सवार थे जबकि उनका एक साथी रेंकी मे लगा था जिनमे 24 वर्षीय गुड्डू पासवान पुत्र मोहन पासवान निवासी 25 एकड़ कॉलोनी लालकुआं नैनीताल, 19 वर्षीय विष्णु प्रसाद पासवान उर्फ राकेश पुत्र बंधु पासवान निवासी आनंदपुर थाना किच्छा उधम सिंह नगर, 23 वर्षीय अनूप कुमार पुत्र नारायण कुमार निवासी आनंदपुर थाना किच्छा उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही चोरी की बाईक सहित लूटी हुई चेन बरामद कर ली है। तीनो बदमाशो के विरुद्ध लूट की धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर न्यायालय मे पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहतास सिंह, हल्दुचौड़ चौकी इंचार्ज अजेन्द्र प्रसाद, उपनिरीक्षक कृपाल सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक चंद्रशेखर जोशी, सिपाही तरुण मेहता, रमेश नाथ, दयाल नाथ मौजूद थे ।