अल्मोड़ा…ब्रेकिंग न्यूज : एसओजी व कोतवाली की संयुक्त टीम ने CHEVRQLET CRUZELT कार से बरामद की 258 बोतल शराब, दो गिरफ्तार, कहां छिपा कर रखी थी जानकर हैरान रह जाएंगे आप
अल्मोड़ा। कोतवाली पुलिस ने देर शहर मतें आने वाले वाहनों की तलाशी के दौरान दिल्ली की एक गाड़ी से 237 बोतल रम व व्हिस्कीबरामद की है। पुलिस ने वाहन चालक व उसके साथ् बैठे एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।बरामद शराह दिल्ली व चंडीगढ़ से सस्ते दामों पर खरीद कर अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में बेचने केलिए लाई जा रही थी। पकड़े एक व्यक्तियों में एक दिल्ली का तो दूसरा हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात एसओजी प्रभारी सुनील सिंह धानिक, एएनटीएफ प्रभारीसौरभ कुमार भारती, सिपाही राकेश भट्टयासीन औरपवन पवाल के साथ गश्त पर निकले थे।
चितई मर्ग पर उन्हें पहले से ही गश्त पर निकले हवलदार गोकुल प्रसाद मिल गए। इसके बाद सभी ने चिडियाघर से सामने हम नाका लगा कर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। रात पौने नौ बजे उन्होंने तलाशी अभियान शुरू किया। इसी बीच पुलिस टीम को बलडूटी बैण्ड की ओर से एक कार आती दिखाी। पुलिसकर्मियों ने वाहन को टार्च की रोशन के माध्यम से इशारा करके रूकवाया। सफेद रंग को CHEVRQLET CRUZELT कार के आगे व पीछे वाहन संख्या DC10CB4797 लिखा था।
पुलिस के अनुसार वाहन की चालक सीट पर एक युवक बैठा था जबकि दूसरा युवक उसकी बगल वाली सीट परबैठा था। सामान्य पूछताछ में चालक ने अपना नाम व पता दीपांशु वत्स पुत्र प्रदीप कुमार निवासी नजफगढ गोपाल नगर थाना लाला हरीदास नगर नई दिल्ली उम्र 20 वर्ष व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सतेन्द्र पुत्र कृष्ण निवासी गांव जूली तहसील गोहाना जिला सोनीपत हरीयाणा उम 32 वर्ष बताया।
जब पुलिस ने चालक से वाहन के कागजात मांगे ते वह आनाकानी करने लगा। संदेह होने पर पुलिसकर्मियोंने वाहन की पिछली सीट पर झांक कर देखा तो सीट के नीचे कार के फर्श पर रंगीन द्रव से भरी प्लास्टिक की बोतलें दिखाई पड़ीं। इनमें से एक बोतल को चैक किया गया तो बोतल पर लगे लेबल पर old monk XXX Rum for sale in Delhi only 750ml आदि लिखा मिला।
बाकी की सभी बोतलों में भी ऐसा लिाापायागया। पुलिसने एक बोतल को खोल कर चेक किया तो उसमें शराब कीतीक्ष्ण महक आ रही थी। बोतलों को गाड़ी से बाहर निकालकर गिना गया तो कुल 87 बोतलें सामने आईं। इसके बाद चालक व वाहन में बैठे दूसरे व्यक्ति से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि वे पैसे के लालच में दिल्ली चण्डीगढ से शराब सस्ते दामो मे लाकर यहाँ अल्मोडा पिथौरागढ व पहाडी क्षेत्रो में बेचकर पैसा कमाते है।
पूछताछ में पत चला कि वाहन में और शराब रखी गई है। इसके बाद कार की डिग्गी व डैसबोर्ड में चैम्बर बनाकर छुपाकर रखे होने की बात सामने आई । इस पर ने डिग्गी के खुलवा कर देखा तो डिग्गी में चैम्बर बना मिला। जिसे लोहे की पतली चादर की मदद से नटबोल्ट की माध्यम से कसा गया है, नट को खोलकर देखा गया तो चैम्बर के अन्दर से शराब की 150 बोतले ओल्ड मोंक रम की और मिल गई। गाड़ी का डैसबोर्ड खोलकर देखा गया तो डैसबोर्ड के अन्दर ऊपर की तरफ चैम्बर बना मिला। जिसमे प्लास्टिक की 21 बोतलें बरामद हुई। जिनमें 111 Ace Whisky लिखा था। यह शराब चंडी क्षेत्र में बेचने के लिए थी।
इसके बाद पुलिस ने वाहन की अच्छी तरह से तलाशी ली लेकिन और शराब नहीं मिली। पुलिस ने वाहन चालक और उसके सहयोगी को हिरासत में ले लिया। देर रात उनके खिलाफ शराब के अवैध व्यापार का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वाहन को सीज कर दिया गया है।