मुख्य विकास अधिकारी ने एन०आर०एल०एम० एवं आर०बी०आई० द्वारा किये गये कार्याे की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश
अल्मोड़ा । मुख्य विकास अधिकारी आंकाक्षा कोंण्डे द्वारा आर0बी0आई0 (रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर)हवालबाग में रीप, एन०आर०एल०एम० एवं आर०बी०आई० द्वारा किये गये कार्याे की समीक्षा एवं आगामी कार्य योजना की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर उन्होंने आर०बी०आई०, रीप (ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना), एन0आर0एल0एम0 के माध्यम से संयुक्त रूप से ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कार्य करने एवं ग्रामीण उद्यमियों के उत्पादो की गुणवत्ता पैकेजिंग आदि का विशेष ध्यान रखते हुये पर्यटन स्थलों, ऑनलाईन प्लेटफार्म, स्टाल एवं आउटलेट आदि के माध्यम से संयुक्त रूप से उक्त उत्पादों को विपणन कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना द्वारा गठित प्रगति आजीविका स्वायत्त सहकारिता एवं विकास आजीविका स्वायत्त सहकारिता द्वारा संचालित बेकरी एवं एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर इन्क्यूबेटर मैनेजर आर०बी०आई० योगेश भट्ट द्वारा जनपद पर किये जा रहे कार्याे की पॉवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुति दी, साथ ही बताया कि उनके संस्थान द्वारा रीप एवं एन0आर0एल0एम0 के अन्तर्गत गठित समूहों के ग्रामीण स्तर के चयनित उद्यमियों का सहयोग करते हुए उनको उद्यम संबंधी बेसिक सुविधाओं को प्रदान करने के साथ ही साथ ऑनलाईन मार्केटिंग एवं ऑनलाईन प्रशिक्षण व कई तरह के उद्यम जैसे हस्तशिल्प, होम स्टे आदि के क्षेत्र में भी कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर निदेशक, डी०आर०डी०ए० पुष्पेन्द्र सिंह, जिला परियोजना प्रबन्ध, रीप राजेश मठपाल एवं जनपद स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहे।