अल्मोड़ा —–मुख्य अग्निशमन अधिकारी महेश चन्द्र ने दी फायर उपकरणों के संचालन की जानकारी
अल्मोड़ा -एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद के फायर स्टेशनों को जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को अग्निसुरक्षा के प्रति सजग करने के निर्देश दिये गये है।
दिनांक 28-07-2023 को मुख्य अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा नरेन्द्र सिंह कुंवर के पर्यवेक्षण व अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा महेश चन्द्र के नेतृत्व में फायर सर्विस अल्मोड़ा द्वारा बाड़ेछीना में स्थित पेट्रोल पंप में स्थापित प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के संचालन की जानकारी पेट्रोल पंप के समस्त स्टाफ को दी गई। पेट्रोल पंप कार्यरत कर्मचारियों को अग्निशमन उपकरणों के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया गया।
जागेश्वर धाम अल्मोड़ा में श्रावणी मेले में लगे अग्निशमन ड्यूटी का निरीक्षण किया गया, अग्निशमन उपकरणों एवं मोटर फायर इंजन को स्टार्ट कर उसकी होजरील को चेक किया गया, मेला क्षेत्र के होटल, गेस्ट हाउस इत्यादि को अग्नि सुरक्षा दृष्टिकोण से चेक किया गया।
फायर स्टेशन अल्मोड़ा में फायर सर्विस स्टाफ द्वारा आपदा से संबंधित समस्त लाइटों को चेक किया गया।