अल्मोड़ा—– अल्मोड़ा पहुंचे  मुख्यमंत्री धामी ने  किया 25674.73 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण 

अल्मोड़ा-   पूर्व मुख्यमंत्री व हिमालय पुत्र के नाम से विख्यात स्व हेमवती नंदन बहुगुणा की 104 वीं जयंती अल्मोड़ा में धूमधाम से मनाई गई। मंगलवार को स्वर्गीय मंत्री नंदन बहुगुणा की जयंती के अवसर पर अल्मोड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने पहले प्रसिद्ध चितई गोलू के मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की उसके बाद मुख्यमंत्री धामी ने सर्किट हाउस पहुंचकर कृषि विभाग के किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। और तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस परिसर में कुल 25674.73 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। जिसमे 21773.45 लाख रुपयों की योजनाओं का शिलान्यास तथा 3901.28 लाख रुपए की योजनाओं का लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

इसके पश्चात  पुष्कर सिंह धामी ने हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में पहुंचकर स्व0 बहुगुणा की जयंती समारोह में प्रतिभाग किया। उन्होंने स्व हेमवती नंदन बहुगुणा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए  कहा कि स्व0 बहुगुणा एक चहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे। वो एक कुशल प्रशासक, क्रांतिकारी तथा आंदोलनकारी नेता थे तथा उन्होंने अपने जीवनकाल में  देश की राजनीति को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया।मुख्यमंत्री  ने कहा कि स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा कुशल प्रशासक, औजस्वी वक्ता और प्रखर राजनेता थे। उन्होंने अपनी विलक्षण बौद्धिक प्रतिभा के बल पर भारतीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनायी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हेमवती नंदन बहुगुणा ने यूपी के मुख्यमंत्री तथा केंद्र में मंत्री रहते हुए अनेक योजनाएं शुरू करवायी तथा प्रदेश हित के लिए कई कदम उठाये। वह पर्वतीय राज्यों के विकास के लिये सदैव तत्पर रहते थे। कार्यक्रम में  पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा जी,  पूर्व मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी  तथा कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य , चंदन रामदास  , सौरभ बहुगुणा , सुबोध उनियाल , सांसद  अजय टम्टा समेत अन्य ने स्व बहुगुणा  के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

इस दौरान स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए, जिनके माध्यम से लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया गया तथा विभिन्न योजनाओं को जानकारी भी दी गई। इस बहुउद्देशीय शिविर में आधार केंद्र, चिकित्सा, कृषि, उद्यान, उद्योग, बाल विकास, सहकारिता, समाज कल्याण समेत अन्य विभागों के माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों को लाभान्वित किया।
 

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

इस अवसर पर जिलाधिकारी वंदना सिंह एसएसपी रक्षिता जुयाल मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह, और विधायक प्रमोद नैनवाल, विधायक महेश जीना, मदन बिष्ट, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ,जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, धर्मेंद्र बिष्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, गोविंद पिलखवाल, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट,नगर अध्यक्ष अमित शाह मोनू सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *