सितारगंज… #शुभारंभ : मुख्यमंत्री ने किया सिरसा मार्ग का लोकार्पण, बंग भवन, थारू विकास भवन, पर्वतीय, अल्पसंख्यक व अंबेडकर भवन बनाने की घोषणा

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शक्तिफार्म में सिरसा मार्ग का लोकार्पण व विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने बंग भवन, थारू विकास भवन, पर्वतीय, अल्पसंख्यक व अंबेडकर भवन बनाने की घोषणा भी की। उनका कहना था कि उन्होंने अपने चार माह के कार्यकाल में चार सौ से भी अधिक जनहित के फैसले लिए है।


वह शक्तिफार्म टैगोरनगर स्टेडियम में सभा को संबोधित कर रहे थे। उनका कहना था कि उन्होंने विधायक सौरभ बहुगुणा की मांग पर बंगाली समुदाय के लिए बनाये जाने वाले प्रमाणपत्रों से पूर्वी पाकिस्तान शब्द हटाया। साथ ही आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, प्रधानों, उपनल कर्मियों, अतिथि शिक्षकों आदि का मानदेय बढ़ाया। उन्होंने विधायक सौरभ की मांग पर स्वयं सहायता समूहों के रजिस्ट्रेशन शुरू करने की बात कही। धामी ने कहा कि उनकी सरकार सरलीकरण, समाधान व निस्तारण का मंत्र लेकर चल रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

प्रदेश में सड़कों के सभी गड्ढ़े दस दिन के भीतर भर दिये जायेंगे। यदि यह कार्य समय पर नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी तहसीलों में तहसील दिवस लगाये जायेंगे। जो समस्यायें जिला स्तर की होंगी उन्हें शासन को भेजने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी। मुख्यमंत्री ने यहां की चीनी मिल को चलाने के लिए विधायक सौरभ के प्रयासों की सराहना की। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने में लगे है। साथ ही कहा कि अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के माध्यम से ही पिछले वर्षों में 17375 लोगों को रोजगार दिया गया है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 3200 लोगों को ही रोजगार देने पर ही संन्यास लेने की बात कर रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी न्यूज : बद्दी को नगर निगम बनाने पर नपा की विशेष बैठक में चर्चा


कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हरीश रावत ने अपने कार्यकाल में प्रदेश को बर्बाद कर दिया था। गन्ना मंत्री यतीश्वरानंद ने आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश को लूट खाया। अब वह फिर जनता को भ्रमित करने को आ रहे है। उनका कहना था कि राज्य बनने के बाद जनपदवासियों को पहली बार अपने जिले का मुख्यमंत्री मिला। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि वह क्षेत्र के लोगों को अपने परिवार की तरह मानते है। जब वह मुख्यमंत्री बने थे तो यह क्षेत्र पिछड़ा था अब यहां काफी विकास हो चुका है। सांसद अजय भट्ट ने अगले चुनाव में सौरभ को ही जिताकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की।

विधायक सौरभ ने कहा कि सिरसा रोड की मांग वर्षों से की जा रही थी। 16 किलोमीटर के इस मार्ग की लागत 26 करोड़ आई है। यहां डिग्री कालेज में बीएससी की कक्षायें शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने अन्य कार्यों के लिए भी साढ़े पांच करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं। इस मौके पर किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला, दर्जा मंत्री इकबाल लाडी, मंडी समिति अध्यक्ष अमरजीत कटवाल, जिला अध्यक्ष सोसायटी योगेंद्र रावत खतीब अहमद, रतनलाल गुप्ता, विजय सलूजा, कार्तिक राय,मुकेश सनवाल,हेमंत बोरा, उदय राणा, गुरजीत सिंह, दया नंद तिवारी,राकेश बिष्ठ,दीपांशु रावत, मोहित बिष्ट,अजय कठायत,मयंक अग्रवाल,जया जोशी,मीना मजरूमदार, वीना साहू,शिखा हालदार व सुलोचना रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *