सोलन ब्रेकिंग : एमएमयू सुल्तानपुर के दो छात्रों के कमरे से बरामद किये चिट्टा, चरस और अफीम, मंडी के रहने वाले हैं दोनों छात्र

सोलन। सोलन की स्पेशल डिटेक्शन टीम धर्मपुर क्षेत्र में रामपुर गांव में एक पांच मंजिला भवन में दबिश देकर कुमारहट्टी की एक यूनिवर्सिटी के मंडी निवासी दो छात्रों के हवाले से चरस अफीम और चिट्टा बरामद किया है। दोनों छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


सोलन के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि सोलन पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि धर्मपुर क्षेत्र के रामपुर गांव में सड़क के किनारे बनी एक पांच मंजिला बिल्डिंग में निशान्त राणा किराये पर रहता है। निशांत अपने दोस्त साहिल के साथ मिलकर युवाओं को नशे का सामान उपलब्ध कराता है। दोनों एमएमयू के छात्र हैं। दोनों ही इसी यूनिवर्सिटी के छात्रों को नशे के इस सामान की आपूर्ति करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ का रण : पूर्व बसपा प्रत्याशी पारस ने टीम के साथ दिया कांग्रेस के प्रत्याशी बावा को समर्थन


इस सूचना पर स्पेशल डिटैक्शन टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त बिल्डिंग के किराये के कमरे में दबिश दी। एक कमरे में साहिल और निशांत राणा पुलिस को मिल गए। 19 वर्षीय साहिल ने बताया कि वह मंडी जिले के जोगिंद्रनगर क्षेत्र के कोठी भौरा गांव का रहने वाला है। जबकि 21 वर्षीय निशांत राणा ने स्वयं को मंडी जिले के ही सरकाघाट क्षेत्र के जमसाई गांव का रहने वाला बताया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग सोलन : चार माह पूर्व अर्की में हुई चोरी में एक और आरोपी खरड़ से गिरफ्तार

पुलिस टीम ने जब उनके कमरे की तलाशी ली तो वहां से 129 ग्राम चरस, 54 ग्राम अफीम व 6 ग्राम से ज्यादा चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों छात्रों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसपी के अनुसार दोनों के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । मामले की जांच जारी है ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: युवक की मौत के मामले में दोस्तों पर केस, मृतक के परिजनों को गुमराह करने का लगाया आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *