सोलन ब्रेकिंग : नाइजीरियन नागरिक दिल्ली से चला रहा था चिट्टा तस्करी गिरोह, पुलिस ने दबोचा
सोलन। परवाणु थाना पुलिस ने एक और चिट्टा तस्करी गिरोह के मुख्य सप्लायर को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। मूल रूप से नाइजीरियन यह 37वर्षीय युवक दिल्ली के द्वारिकापुरी में रहता था । आज पुलिस उसे अदालत में पेश करके आगामी पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। इस गिरोह के दो हैंडलर पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।
सोलन के एस पी गौरव सिंह ने बताया कि 10 फरवरी को जिला की स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों पंचकुला निवासी 32 वर्षीय रिषभ सहगल व यहीं के 33 वर्षीय अनिश सोनकर को कालका से 49ग्राम के साथ गिरफ्तार किया था। वे इस चिट्टे को परवाणू तथा सोलन शहर में नौजवानों को बेचने की फिराक में थे। उन्हें पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी अनिश सोनकर इससे पूर्व भी नशा तस्करी में संलिप्त रहा है तथा इसके खिलाफ 3 अपराधिक मामले कालका थाने में दर्ज हैं । इन आरोपियों की छानबीन से ज्ञात हुआ कि यह चिट्टे की इस खेप को दिल्ली से एक नाईजिरीयन व्यक्ति से खरीद कर लाये थे ।इस जानकारी के आधार पर थाना परवाणू की टीम ने इस चिट्टा तस्करी गिरोह के मुख्य सरग़ना व सप्लायर आरोपी नाइजीरियन नागरिक व दिल्ली के द्वारिका पुरी में रहने वाले 37 वर्षीय मामने टिडी को गुरूवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उसे लेकर सोलन पहुंच गयी है। आज उसे अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड मांगी जाएगी। अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत में लिया जा रहा है।अभियोग के बाक़ी दोनों आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में है ।
अब तक 87
सोलन पुलिस वर्ष 2023 से अब तक बाहरी राज्यों के 87 आरोपियों को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है।जिनमे चिट्टे के 76 बड़े सप्लायर हैं, जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से है। इनमें 7 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है।इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 13 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को ध्वस्त कर दिया गया है ।